एरियाना ग्रांडे ने कोविड-19 आइसोलेशन में व्हिटनी ह्यूस्टन का गाना गाया

Ariana Grande sings Whitney Houston in Kovid-19 Isolation
एरियाना ग्रांडे ने कोविड-19 आइसोलेशन में व्हिटनी ह्यूस्टन का गाना गाया
एरियाना ग्रांडे ने कोविड-19 आइसोलेशन में व्हिटनी ह्यूस्टन का गाना गाया
हाईलाइट
  • एरियाना ग्रांडे ने कोविड-19 आइसोलेशन में व्हिटनी ह्यूस्टन का गाना गाया

लॉस एंजेलिस, 21 मार्च (आईएएनएस)। पॉप स्टार एरियाना ग्रांडे ने कोविड-19 के मद्देनजर सामाजिक दूरी बना ली है। वहीं सेल्फ-आइसोलेशन के दौरान व्हिटनी ह्यूस्टन के गाने गा रही हैं।

गायिका ने इंस्टाग्राम पर व्हिटनी के हिट गाने आई बीलिव इन यू एंड मी को अपनी आवाज में पोस्ट किया है, जिसे प्रशंसक बहुत पसंद कर रहे हैं।

एरियाना ने 19 मार्च को वीडियो पोस्ट किया था और यह अगले 24 घंटों में ही वायरल हो गया। स्टाइलिश तरीके से शूट किए गए वीडियो एरियाना का चेहरे सामने नहीं आ रहा है, लेकिन प्रशंसकों ने उनकी आवाज पहचान ली।

हॉलीवुड लाइफ डॉट कॉम की र्पिोट के अनुसार, प्रशंसकों को उनका गाना बहुत पसंद आया।

Created On :   21 March 2020 11:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story