B'Day Special: एक्शन किंग 'टाइगर' नहीं बनाना चाहते थे बॉलीवुड में पहचान, जानें उनके बारे में खास बातें

BDay Special: Learn special things on the birth of Bollywoods action king Tiger
B'Day Special: एक्शन किंग 'टाइगर' नहीं बनाना चाहते थे बॉलीवुड में पहचान, जानें उनके बारे में खास बातें
B'Day Special: एक्शन किंग 'टाइगर' नहीं बनाना चाहते थे बॉलीवुड में पहचान, जानें उनके बारे में खास बातें

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड के "बागी" और एक्शन किंग टाइगर श्रॉफ आज अपना 30 वां जन्मदिन माना रहे हैं। मालूम हो कि, टाइगर का नाम बॉलीवुड के सबसे फिट और सेक्सी एक्टर के लिस्ट में शुमार है। बॉलीवुड में अपने एक्शन और डांसिंग मूव्स से पहचान बनाने वाले टाइगर बड़ों से लेकर बच्चों तक के फेवरेट हैं। बता दें कि टाइगर के डांस के स्टेप और फाइटिंग की स्किल्स बॉलीवुड के दिग्गजों को हैरान कर चुकी हैं। बीते साल 2019 में बॉक्स पर बॉलीवुड फिल्म "वॉर" में उनका कमाल का एक्शन देखने को मिला था।

वहीं अब उनकी अगली एक्शन फिल्म "बागी 3" 6 मार्च को रिलीज होने जा रही है। फिलहाल उनके जन्मदिन पर हम आपको बताने जा रहे हैं टाइगर के जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें...

Created On :   2 March 2020 12:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story