अक्षय खन्ना और रवीना टंडन इस वेबसीरिज से करेंगे डिजिटल डेब्यू, पहली बार साथ आएंगे नजर
By - Bhaskar Hindi |13 April 2021 6:25 AM GMT
अक्षय खन्ना और रवीना टंडन इस वेबसीरिज से करेंगे डिजिटल डेब्यू, पहली बार साथ आएंगे नजर
डिजिटल डेब्यू, मुंबई। बॉलीवुड एक्टर अक्षय खन्ना और मस्त मस्त गर्ल रवीना टंडन जल्द ही डिजिटल डेब्यू करने वाले है। खास बात ये हैं कि, इस सीरीज के जरिए दोनों स्टार्स पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। डायरेक्टर विजय गुट्टे की वेबसीरीज "Legacy"में रवीना और अक्षय के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा और पावर का टकराव देखने को मिलने वाला है। इस सीरीज को लेकर दोनों काफी एक्साइटेड है।
क्या कहा अक्षय खन्ना और रवीना टंडन ने
- DNA वेबसाइट के अनुसार, इन दोनों के बीच की कमेस्ट्री दिखाने के लिए वेबसीरीज की शूटिंग कई देशों में की जा चुकी है।
- मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस प्रोजेक्ट को लेकर अक्षय खन्ना कहते हैं कि, काफी ताजा अनुभव होता है उन कहानी पर काम करने में, जहां आप अपनी सीमा से परे, अपनी शक्तियों का प्रदर्शन करते हैं।
- हमें इस कहानी के बारे में पता थे इसलिए हमारी जिम्मेदारी थी कि,हम ईमानदारी के साथ अपने सर्वश्रेष्ठ दें,ताकि आडियंस तक हमारी बात सही तरीकें से पहुंच सकें।
- मैं खुश हूं कि वेबसीरीज की दुनिया में "Legacy"से मेरी शुरुआत हो रही है।
- वही एक्ट्रेस रवीना टंडन कहती हैं कि, "Legacy"दो शक्तिशाली शख्सियतों की एक बहुत ही दिलचस्प कहानी है, जिसमें काफी मनोरंजन और ड्रामा है।
- यही कारण हैं कि, मुझे इस सीरीज ने काम करने के लिए मजबूर कर दिया। इस सीरीज में मैंने अपने अभिनय की क्षमता को दिखाने पर पूरा जोर दिया है। मैं बहुत खुश हूं इसका हिस्सा बनकर।"
- बता दें कि, डायरेक्टर विजय गुट्टे इसके पहले "द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर " बना चुके हैं, जो काफी चर्चा में रही थी और अब वो वेबसीरीज "Legacy" के जरिये रवीना और अक्षय की तरह डिजिटल इंडस्ट्री में एंट्री करने जा रहे है।
Created On :   13 April 2021 11:52 AM GMT
Next Story