दैनिक भास्कर हिंदी: इस साल अक्षय एकलौते भारतीय सेलेब्रिटी, जिन्होंने बनाई फोर्ब्स टॉप 100 में जगह

July 11th, 2019

​डिजिटल डेस्क, मुम्बई। फिल्मों के मामले में तो अक्षय आगे रहते हैं, लेकिन कमाई के मामले में भी अक्षय ने सभी को पीछे छोड़ दिया। बॉलीवुड के इस खिलाड़ी कुमार के सामने सलमान और शाहरुख जैसे ​स्टार्स तक नहीं टिक सके। दरअसल, अमेरिकन मैगजीन फोर्ब्स ने दुनियाभर के टॉप 100 बड़ी हस्तियों की कमाई का ब्यौरा जारी कर दिया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस लिस्ट में अक्षय कुमार का नाम 33वें स्थान पर है।