नहीं रही अक्षय की मां अरुणा भाटिया, खिलाड़ी कुमार ने कहा- असहनीय दर्द महसूस कर रहा हूं

Bollywood actor Akshay Kumar mother passed away; actor pens, I feel an unbearable pain
नहीं रही अक्षय की मां अरुणा भाटिया, खिलाड़ी कुमार ने कहा- असहनीय दर्द महसूस कर रहा हूं
Akshay Kumar's Mother नहीं रही अक्षय की मां अरुणा भाटिया, खिलाड़ी कुमार ने कहा- असहनीय दर्द महसूस कर रहा हूं

डिजिटल डेस्क,मुंबई। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की मां का निधन 77 साल की उम्र में हो गया है। बढ़ती उम्र के साथ उन्हें कुछ बीमारियां थी, जिसकी वजह से वो मुंबई के हीरानंदानी अस्पताल में भर्ती थी। मां के निधन की खबर खिलाड़ी कुमार ने सोशल मीडिया में ट्वीट करते हुए दी। 

अक्षय कुमार ने अपने पोस्ट में लिखा- वह मेरी कोर थी और आज मैं अपने अस्तित्व के मूल में एक असहनीय दर्द महसूस कर रहा हूं। मेरी माँ श्रीमती अरुणा भाटिया आज सुबह शांतिपूर्वक इस दुनिया को छोड़कर दूसरी दुनिया में अपने पिता के साथ फिर से मिल गईं। मैं आपकी प्रार्थनाओं का सम्मान करता हूं क्योंकि मैं और मेरा परिवार इस दौर से गुजर रहे हैं। ओम शांति....। बता दें कि, अक्षय कुमार का जन्मदिन 9 सितंबर को आता है और अरुणा भाटिया ने अपने बेटे के 54वें जन्मदिन के एक दिन पहले ही अंतिम सांसे ली। 

Akshay Kumar's mother Aruna Bhatia dies: 'Unbearable pain at core of my  existence' | Entertainment News,The Indian Express

Created On :   8 Sept 2021 10:21 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story