- Dainik Bhaskar Hindi
- Bollywood
- bollywood actor amitabh bachchan shared his picture with Hrithik Roshan
दैनिक भास्कर हिंदी: अमिताभ ने शेयर की अपने पहले गाने की एक झलक, पास में बैठा बच्चा आज है बॉलीवुड का सुपरस्टार

डिजिटल डेस्क,मुंबई। महानायक अमिताभ बच्चन अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर काफी एक्टिव रहते हैं। वो हमेशा अपनी पोस्ट फैंस के साथ साझा करते हैं। इस बीच उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साल 1979 की अपनी एक पुरानी फोटो शेयर की हैं। ये तस्वीर उस वक्त की हैं जब फिल्म 'मिस्टर नटवरलाल' के दौरान पहली बार अमिताभ बच्चन ने एक गाना गाया था। जिसमें एक बच्चा भी बिग-बी के साथ सेट पर नजर आ रहा हैं। ये बच्चा कोई और नहीं बल्कि सुपरस्टॉर ऋतिक रोशन हैं।
फोटो शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा,पहला गाना मैंने फिल्म के लिए गाया था.. 'मिस्टर नटवरलाल' के लिए 'मेरे पास आओ' .. संगीत निर्देशक राजेश रोशन के साथ संगीत की रिहर्सल और यह सब 'पालथी मारकर' बेंच पर बैठे इस बच्चे की देखरेख में किया जा रहा है और यह बच्चा ऋतिक रोशन है। बता दें कि, अमिताभ की ये फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं और फैंस इस पर लगातार लाइक-कमेंट भी कर रहे हैं।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: अमिताभ बच्चन ने KBC- 12 की शूटिंग पूरी की, बोले- 'मैं थक गया हूं', इस सीजन में 4 महिलाएं बन चुकी हैं करोड़पति
दैनिक भास्कर हिंदी: Video: ऋतिक रोशन के घर पर New Year सेलिब्रेशन, पहली फिल्म का गाना गाते हुए किया डांस
दैनिक भास्कर हिंदी: ऋतिक रोशन भी कर चुके हैं इस फिल्म की तारीफ, अब वंडर वुमन- 3 के साथ वापसी करेगी ये एक्ट्रेस
दैनिक भास्कर हिंदी: ऋतिक रोशन को पकड़ी बांधने वाला ये शख्स सिंघु बॉर्डर पर फ्री में 20 हजार पग बांध चुका है