Birthday:जानिए, कैसे वरुण धवन बने असिस्टेंट डायरेक्टर से एक्टर

Bollywood actor varun dhawan celebrate his 34th birthday
Birthday:जानिए, कैसे वरुण धवन बने असिस्टेंट डायरेक्टर से एक्टर
Birthday:जानिए, कैसे वरुण धवन बने असिस्टेंट डायरेक्टर से एक्टर

डिजिटल डेस्क,मुंबई। बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन आज अपना 34वां जन्मदिन मना रहे है। रेसलर बनने की चाहत रखने वाले वरुण ने सबसे पहले असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया, जिसके बाद उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। फिल्म डायरेक्टर डेविड धवन के बेटे वरुण ने सबसे पहले करण जौहर के साथ शाहरुख और काजोल स्टारर फिल्म "माई नेम इज खान" में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया।

वरुण से जुड़ी कुछ खास बातें

  • वरूण धवन का जन्‍म 24 अप्रैल 1987 को मुंबई में हुआ। 
  • वरुण के पिता डेविड धवन मशहूर फिल्‍म निर्देशक है।
  • वरुण के बड़े भाई रोहित धवन भी फिल्‍म निर्देशक हैं।
  • वरूण ने शुरुआती पढ़ाई एच आर कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्‍स से की।
  • वरुण ने यूके की नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी से बिजनेस मैनेजमेंट की डिग्री ली है।
  • एक इंटरव्यू के दौरान वरुण ने बताया था कि, वह कभी रेसलर बनना चाहते थे, लेकिन अचानक ही उनका रुझान फिल्मों की तरफ बढ़ा, जिसके बाद उन्होंने हिंदी सिनेमा की तरफ ही रुख कर लिया।
  • सहायक निर्देशक के रूप में वरुण ने फिल्‍म "माइ नेम इज खान" में काम किया।
  • वरूण ने फिल्‍म "स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर" से बॉलीवुड डेब्यू किया था।
  • वरुण ने नताशा दलाल के साथ 24 जनवरी 2021 को शादी की।
  • वरुण ने हम्‍प्‍टी शर्मा की दुल्‍हनियां, बदलापुर, एबीसीडी 2 जैसी फिल्में दी है।

No ceremony has happened': Varun Dhawan refutes getting engaged to Natasha  Dalal


 

Created On :   24 April 2021 6:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story