- Dainik Bhaskar Hindi
- Bollywood
- bollywood actress kriti sanon recent report is corona positive
दैनिक भास्कर हिंदी: 'जुग जुग जियो' के सेट पर कृति सेनन को हुआ कोरोना

हाईलाइट
- कृति सेनन की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव
- एक्ट्रेस ने नही की खबर की पुष्टि
- चंडीगढ़ में शूटिंग के दौरान हुआ कोरोना
डिजिटल डेस्क, मुंबई। खबरे आ रही है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। रिपोर्ट्स के अनुसार कृति अपनी अपकमिंग फिल्म 'जुग जुग जियो' की शूटिंग एक्टर राजकुमार राव के साथ कर रही थी। इसी दौरान वो कोरोना पॉजिटिव हो गई। फिलहाल एक्ट्रेस के तरफ से सोशल मीडिया पर इस खबर की पुष्टि नही की गई है।
कृति ने फिल्म को लेकर भी कोई अपडेट सोशल मीडिया पर साझा नही किया है। लेकिन हाल ही में उन्होनें फ्लाइट की एक तस्वीर शेयर की थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि वो चंडीगढ़ में अपने शेड्यूल को पूरा करने के बाद घर लौट रही हैं। खबर आने के बाद से ही कृति के फैंस उनके जल्द ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं। बता दें कि हाल ही में वरुण धवन, नीतू कपूर, मनीष पॉल और निर्देशक राज मेहता ने कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। ये सारे कलाकार वे चंडीगढ़ में 'जुग जुग जेयो' की शूटिंग कर रहे थे।
अभिनेत्री के काम की बात की जाए तो उनकी अपकमिंग फिल्मों में अक्षय कुमार स्टारर फिल्म बच्चन पांडे शुमार है। इस फिल्म की शूटिंग जनवरी 2021 में शुरू की जाएगी। पिछली फिल्म की बात करें तो वह पिछली बार आशुतोष गोवरिकर की फिल्म पानीपत में अर्जुन कपूर के साथ फीमेल लीड रोल प्ले करती नजर आई थीं। बता दें कि कृति दिलवाले, बरेली की बर्फी, राब्ता, लुका छुप्पी, पानीपत और अन्य फिल्मों में नजर आ चुकी है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: कृति सेनन बढ़ा रही वजन, खा रही पूड़ी-हलवा
दैनिक भास्कर हिंदी: कृति सेनन का नया टैटू प्रशंसकों के बीच मचा रहा धमाल
दैनिक भास्कर हिंदी: Fake News: कृति सेनन की डबलिन में परफॉर्मेंस, जानें क्या है सच?
दैनिक भास्कर हिंदी: अपनी गर्ल क्रश के साथ न्यूयॉर्क में डिनर करती दिखीं कृति सेनन, फोटो वायरल
दैनिक भास्कर हिंदी: B'day: अपनी पहली ही फिल्म से मचाया था धमाल, स्टेट लेवल बॉक्सर भी रह चुकी हैं कृति सेनन