- Dainik Bhaskar Hindi
- Bollywood
- Bollywood Drugs Probe live Update NCB question Deepika Padukone Sara ali khan shraddha kapoor Sushant death
दैनिक भास्कर हिंदी: ड्रग कनेक्शन: धर्मा प्रोडक्शन के क्षितिज प्रकाश गिरफ्तार, दीपिका से NCB की पूछताछ खत्म

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत मामले में ड्रग्स कनेक्शन के खुलासे के बाद से ही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) लगातार इस एंगल की जांच कर रहा है। बड़े-बड़े फिल्मी सितारे एनसीबी की रडार में आ गए हैं। ड्रग मामले में एनसीबी की टीम ने आज पूछताछ के लिए दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान और दीपिका की मैनेजर करिश्मा प्रकाश को बुलाया। दीपिका और करिश्मा को आमने-सामने बैठाकर भी एनसीबी ने सवाल किए। बता दें कि, ड्रग्स केस में ही एनसीबी रिया चक्रवर्ती समेत करीब दर्जनभर लोगों को गिरफ्तार भी कर चुकी है।
Drugs Probe LIVE Updates:
धर्मा प्रोडक्शन के क्षितिज प्रकाश गिरफ्तार
Mumbai: Narcotics Control Bureau officials take Kshitij Ravi Prasad for medical examination as a part of formalities before his arrest pic.twitter.com/bo9y22KrRx
— ANI (@ANI) September 26, 2020
ड्रग कनेक्शन को लेकर पूछताछ में क्षितिज ने कई राज उगले हैं। एनसीबी की टीम ने शुक्रवार को धर्मा प्रोडक्शन के क्षितिज प्रसाद को पूछताछ के लिए बुलाया था और उन्हें रात में हिरासत में ले लिया। 24 घंटे तक पूछताछ के बाद क्षितिज को आज गिरफ्तार कर लिया गया है। सूत्रों के मुताबिक, क्षितिज हैश और एमडीएमए की खरीद-फरोख्त करते थे। बताया जा रहा है, क्षितिज ने कई नए नामों का खुलासा किया है। क्षितिज पर ड्रग्स सप्लाई करने का भी आरोप है। अब NCB क्षितिज का मेडिकल करवाकर कोर्ट के सामने पेश करेगी और रिमांड मांगेगी। क्षितिज ने ड्रग पेडलर से ड्रग्स लेने की बात कबूल की है।
ड्रग्स चैट की बात दीपिका ने कबूली
एनसीबी की पूछताछ में दीपिका ने ये बात कबूल कर ली है कि, करिश्मा के साथ 2017 के जिस ड्रग्स चैट का खुलासा हुआ था वो उन्हीं की थी, लेकिन ड्रग्स लेने की बात से साफ इनकार कर दिया है। दीपिका ने कहा, इस चैट से अपने सर्किल में डूब मंगाया जाता था। उन्होंने बताया, डूब एक तरह की सिगरेट है, जिसमें कई चीजें भरी रहती हैं।
कई सवालों पर दीपिका ने साधी चुप्पी
दीपिका ने बताया, वे 'डूब' जैसे शब्द कोड वर्ड के तौर पर इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने साफ-साफ नहीं कहा कि इसमें ड्रग्स भी होता है। वहीं चैट में हैशीश (हैश) का भी जिक्र था। दीपिका इसे कोड बता रही हैं। दीपिका ड्रग्स से जुड़े सवाल का सीधा जवाब नहीं दे रही हैं। उन्होंने और बहुत से सवालों पर चुप्पी साधे रखी।
आमने-सामने बैठाकर की गई पूछताछ
दीपिका और करिश्मा को आमने-सामने बैठाकर भी पूछताछ की गई। अब NCB करिश्मा से अलग पूछताछ कर रही है। करिश्मा के बाद दीपिका से फिर सवाल जवाब किया जा सकता है।
एनसीबी दफ्तर पहुंचीं सारा अली खान।
#WATCH: Actor Sara Ali Khan reaches Narcotics Control Bureau zonal office in Mumbai.
— ANI (@ANI) September 26, 2020
She has been summoned by NCB to join the investigation of a drug case, related to #SushantSinghRajput's death case. pic.twitter.com/QTu5CFSBrr
एनसीबी दफ्तर पहुंचीं श्रद्धा कपूर, पूछताछ जारी।
#WATCH: Actor Shraddha Kapoor reaches Narcotics Control Bureau zonal office in Mumbai.
— ANI (@ANI) September 26, 2020
She has been summoned by NCB to join the investigation of a drug case, related to #SushantSinghRajput's death case. pic.twitter.com/RT2uGlC9DW
ड्रग्स केस में NCB गेस्ट हाउस में दीपिका पादुकोण से पूछताछ
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण सुशांत मौत मामले में ड्रग्स कनेक्शन को लेकर चल रही जांच के सिलसिले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के सामने पेश हुईं। दीपिका को एनसीबी गेस्ट हाउस में पूछताछ किए शनिवार सुबह 10 बजे के आसपास बुलाया गया था। वह समय पर एजेंसी के सामने हाजिर हुईं। दीपिका के बाद उनकी मैनेजर करिश्मा प्रकाश भी एनसीबी ऑफिस पहुंचीं।
#WATCH Maharashtra: Actor Deepika Padukone arrived at Narcotics Control Bureau's (NCB) Special Investigation Team (SIT) office in Mumbai, earlier today.
— ANI (@ANI) September 26, 2020
She has been summoned by NCB to join the investigation of a drug case, related to #SushantSinghRajputDeathCase. pic.twitter.com/yWSihP5CG0
दरअसल एनसीबी ने कई दिग्गज फिल्मी सितारों को पूछताछ के लिए समन भेजा था। शुक्रवार को एनसीबी की टीम ने ड्रग्स कनेक्शन में रकुलप्रीत, दीपिका और क्वान टैलेंट एजेंसी की मैनेजर करिश्मा प्रकाश और धर्मा प्रोडक्शन के डायरेक्टर क्षितिज प्रसाद से पूछताछ की थी।
बता दें कि, दीपिका पादुकोण के साथ करिश्मा प्रकाश की ड्रग्स चैट सामने आई थी। जिसमें दोनों के बीच हैश को लेकर बात हो रही थी। शुक्रवार को पूछताछ में करिश्मा ने ड्रग्स के किसी मामले में शामिल होने से इनकार किया। बाद में एनसीबी ने दीपिका के साथ उनके चैट दिखाए तो उन्होंने दीपिका के लिए ड्रग्स खरीदने की बात स्वीकार कर ली। करिश्मा ने दावा किया कि, दीपिका ने इस ग्रुप में उन्हें जबरन जोड़ा था। करिश्मा पूछताछ शुरू होते ही रोने लगी।
रकुलप्रीत ने रिया के साथ ड्रग चैट की बात कबूल की
शुक्रवार को एनसीबी की करीब 4 घंटे की पूछताछ में रकुलप्रीत ने रिया चक्रवर्ती के साथ ड्रग चैट की बात कबूल की थी, लेकिन उन्होंने ये भी साफ कर दिया कि, उनका ड्रग्स से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कभी ड्रग्स का सेवन नहीं किया। रकुल ने सारा ठीकरा रिया के सिर फोड़ते हुए कहा, रिया के ड्रग्स उनके घर पर थे और इसी को लेकर उनके और रिया के बीच चैट हुई थी। रकुल ने कहा, रिया ने ड्रग्स मंगवाए थे। दरअसल, चैट में रकुलप्रीत ने रिया से कहा था, घर पर जो तुम्हारा सामान पड़ा है वह ले जाओ।
क्लोजिंग बेल: सेंसेक्स में 1,534 अंकों की बढ़त, निफ्टी 16,266 पर बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। चीन के द्वारा बैंक रेट में कटौती के मध्य शक्तिशाली वैश्विक संकेतों के कारण देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पांचवे और आखिरी दिन (20 मई 2022, शुक्रवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1,534.16 अंक यानी कि 2.91% की बढ़त के साथ 54,326.39 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 456.80 अंक यानी कि 2.89% ऊपर 16,266.15 के स्तर पर बंद हुआ।
आज निफ्टी ने 9 दिनों के मूविंग एवरेज के ऊपर समाप्ति दी है जो निचले स्तरों से पुनः उछाल आ सकने के संकेत दे रहा है। मोमेन्टम इंडिकेटर एमएसीडी तथा स्टॉकस्टिक सकारात्मक क्रॉसओवर के साथ ट्रेडिंग कर रहे हैं तथा ओवेरसोल्ड जोन से रिवर्सल दिखा रहा है, जो निफ्टी में तेजी का संकेत है। इसके अतिरिक्त निफ्टी ने 9 दिनों के मूविंग एवरेज के ऊपर समाप्ति दी है जो निचले स्तरों से पुनः उछाल आने सकने के संकेत दे रहा है।
बैंक निफ्टी 960 अंको की वृद्धि के साथ 34276.40 पर बंद हुआ।इंडिया विक्स में 23.10 अंको यानी 5.94 % की कमी आयी। निफ्टी के 50 शेयरों में से 48 हरे बंद हुए जो व्यापक खरीदारी दर्शाते हैं। सभी क्षेत्र विशेष में तेजी के साथ कारोबार हुआ।मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंक, रियलिटी सूचकांक में 2 से 3 प्रतिशत की बढ़त रही। निफ्टी के शेयरों में डॉ रेड्डी, जे एस डब्ल्यू स्टील,नेस्ले,टाटा मोटर्स, टाटा स्टील में सबसे अधिक तेज रही श्री सीमेंट, यू पी एल मात्र दो गिरने वाले शेयर रहे।
निफ्टी ने ओपन बुलिश माराबोजू बनाया है जो आनेवाले सत्र में ऊपर की चाल का संकेत है। पूरे सप्ताह के मध्य निफ्टी 15750-16410 के सीमा में ट्रेड करता रहा है,इन दोनों स्तरों को पार करने पर ही तेजी या मंदी की अगली बड़ी चाल आ सकती है। निफ्टी का सपोर्ट 16000 पर हो सकता है, ऊपर जाने पर तात्कालिक अवरोध 16410 है। बैंक निफ्टी का सपोर्ट 33200 एवं अवरोध 34800 है।
आपको बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 773 अंक की बढ़त के साथ 53,565 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 240 अंक की तेजी के साथ 16,050 के स्तर पर खुला था।
पलक कोठारी
रिसर्च एनालिस्ट
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
Resumod: आपका निजीकृत मुफ्त ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक मुफ्त रिज्यूम-बिल्डिंग टूल, जो कि हर उम्मीदवार की जरूरत है, अब Resumod.co पर उपलब्ध है। Resumod एक फ्री ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर प्रदान करता है जो लगातार नौकरी खोजने वालों के लिए रिज्यूमे बनाने के तरीके को बेहतर बनाता है। हमने हाल ही में अपनी वेबसाइट पर निःशुल्क टूल लॉन्च किया है। नीचे विवरण है|
प्रमाणित रिज्यूम बिल्डर - अपॉइंटमेंट सुरक्षित करने की अधिक संभावना के लिए
आप आसान फ़ॉर्मेटिंग और वर्तनी-जांच जैसी उन्नत सुविधाओं से बायोडेटा बना सकते हैं। इस अनुकूलित ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर का उपयोग करें जो एक अच्छा पहला प्रभाव बनाने पर केंद्रित है। हमारे टूल ने किसी को भी नौकरी-योग्य रिज्यूमे बनाने में मदद करने की क्षमता के लिए बहुत प्रशंसा हासिल की है जो आपको रोजगार दिलाएगा।
अब, आप बिना किसी अतिरिक्त सिरदर्द के उच्च गुणवत्ता वाला रिज्यूमे बना सकते हैं| हमारा ऑनलाइन बिल्डर आपको फ़ॉर्मेटिंग की परवाह किए बिना सर्वश्रेष्ठ रिज्यूमे बनाने की अनुमति देता है। अभी, प्रभावी कवर लेटर तक पहुंच प्राप्त करें और एक नए रेज़्यूमे के पूरक के लिए उनका उपयोग करें।हमारे फ्री रेज़्यूमे बिल्डर के साथ, आप सभी सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं। देश भर के नौकरी चाहने वालों ने कहा है कि फ्री रेज़्यूमे बिल्डर विभिन्न पदों के लिए रेज़्यूमे और कवर लेटर बनाना आसान बनाता है।
आपके पास एक लिंक्डइन प्रोफ़ाइल उपलब्ध हो सकती है, लेकिन आपके CV में सभी विवरणों का उल्लेख होना चाहिए| यह टूल आपको अपने लिंक्डइन प्रोफाइल से अपनी सारी जानकारी को तुरंत निकालने की अनुमति देता है, जिससे आपको इसे फिर से टाइप करने से बचाया जा सकता है। हमारे टूल से रिज्यूमे में कुछ परिवर्तन करें, और आपका रेज़्यूमे मिनटों में तैयार हो जाएगा!
हमारा रिज्यूम बिल्डर दूसरों से बेहतर कैसे है?
Resumod आपको ऐसे टूल देने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है जो आपकी नौकरी की खोज को वास्तव में प्रतिस्पर्धी बना देगा और यह सुनिश्चित करेगा कि हायरिंग प्रक्रिया के दौरान आपका CV चमकता रहे।
1. पेशेवर CV टेम्पलेट उपलब्ध हैं
Resumod आपको interview कॉल प्राप्त करने में आपकी सहायता के लिए रेज़्यूमॉड आपको कई रंग संयोजनों में दस सर्वश्रेष्ठ टेम्पलेट प्रदान करता है। बस अपनी जानकारी भरें और जादू होने की प्रतीक्षा करें!
2. विशेषज्ञों से सुझाव उपलब्ध है|
अपने रिज्यूमे को बेहतर बनाने के लिए, हमने 150,000 से अधिक बुलेट पॉइंट और 5000 से अधिक कौशल सुझाव प्रदान किए हैं।
3. लिंक्डइन प्रोफाइल को रिज्यूमे में बदलना
क्या होगा यदि आपके पास बायोडाटा नहीं है? चिंता मत करो। बस अपना लिंक्डइन डाउनलोड करें, पीडीएफ बनाएं और एक नया रिज्यूमे बनाने के लिए इसे हमारे बिल्डर को सबमिट करें। कुछ ही मिनटों में, आप हमारे ऑनलाइन रेज़्यूमे बिल्डर का उपयोग करके एक शानदार, आधुनिक CV बना सकते हैं।
4. टेम्प्लेट जिन्हें एचआर द्वारा अनुमोदित किया गया है
टेम्प्लेट दिखने में आकर्षक हैं और नए जमाने के मानव संसाधन पेशेवरों द्वारा अनुमोदित किए गए हैं। बस पीडीएफ को संपादित करें और इसे सेव करें।
5. बहु-प्रारूप डाउनलोड और वितरित करें
अपना रिज्यूमे पीडीएफ या एमएस वर्ड फॉर्मेट में डाउनलोड करें, या अपने रिज्यूमे का एक स्थायी लिंक प्राप्त करें जिसे आप साझा कर सकते हैं।
Resumod के विषय में
"Resumod" वेबसाइट पर 55,000 उपयोगकर्ता हैं।अब हमारे पास दस से अधिक आकर्षक शैलियाँ हैं, जो उपभोक्ताओं को नौकरी के बाजार में बढ़त देने के साथ-साथ उनके रिज्यूमे का निर्माण करने का एक नया दृष्टिकोण प्रदान करती हैं।
हम 2022 तक प्रति दिन लगभग 100 पंजीकरण और प्रति दिन 300 से अधिक डाउनलोड तक पहुंच रहे हैं। जैसे-जैसे समय बीतता है, हम नौकरी चाहने वालों को सर्वश्रेष्ठ करियर बनाने में सहायता करने के लिए अतिरिक्त टूल प्रदान करने के लिए रिज्यूम के प्लेटफॉर्म में स्मार्ट सुविधाओं और प्रगति को भी शामिल कर रहे हैं।
Resumod न केवल नौकरी चाहने वालों को उनके रेज़्यूमे के साथ सहायता करता है बल्कि उन्हें अपने करियर के अगले स्तर पर भी ले जाता है। इसका उद्देश्य नौकरी चाहने वालों को उपयुक्त नौकरी खोजने में सहायता करना है।
Resumod रिज्यूमे मेकर का उपयोग करने के बारे में सबसे बड़ी बात यह है कि नौकरियों की एक विस्तृत श्रृंखला के लिए टेम्पलेट हैं। आपके पास विभिन्न प्रकार के व्यावसायिक रेज़्यूमे टेम्प्लेट तक पहुंच होगी। आधुनिक और पेशेवर टेम्पलेट आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाए जा सकते हैं।
###
हमारा सर्वश्रेष्ठ नि:शुल्क ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर विभिन्न प्रकार के टेम्प्लेट प्रदान करता है जिन्हें आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाया जा सकता है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: सुशांत केस: परिवार के वकील बोले- सारा ध्यान ड्रग्स मामले की ओर लगाया जा रहा, लेकिन मौत की गुत्थी कब सुलझेगी
दैनिक भास्कर हिंदी: ड्रग एंगल पर रवीना का बयान : सेलेब्रिटीज को निशाना बनाना आसान
दैनिक भास्कर हिंदी: ड्रग पेडलरों के खिलाफ कार्रवाई, एड एजेसियों में काम करने वालों को होगी थी सप्लाई
दैनिक भास्कर हिंदी: ड्रग केस: NCB की पूछताछ में रकुलप्रीत ने रिया पर फोड़ा ठीकरा, ड्रग चैट ग्रुप की एडमिन निकलीं दीपिका, सारा और श्रद्धा से भी होगी पूछताछ
दैनिक भास्कर हिंदी: ड्रग्स : टीवी कलाकार जौहर-पांडे के खिलाफ नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने किया मामला दर्ज