बॉलीवुड: गोवा में गंदगी फैलाने को लेकर कंगना ने करण पर साधा निशाना

Bollywood: Kangana targets Karan for spreading dirt in Goa
बॉलीवुड: गोवा में गंदगी फैलाने को लेकर कंगना ने करण पर साधा निशाना
बॉलीवुड: गोवा में गंदगी फैलाने को लेकर कंगना ने करण पर साधा निशाना

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने ट्विटर पर पोस्ट किए गए उस वीडियो को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें दावा किया गया है कि निर्देशक करण जौहर की फिल्म निर्माण कंपनी धर्मा प्रोडक्शंस ने गोवा के एक गांव में दीपिका पादुकोण संग किसी प्रोजेक्ट पर शूटिंग खत्म करने के बाद वहां कथित तौर पर बायोमेडिकल वेस्ट या चिकित्सा अपशिष्टों का अंबार लगा दिया है।

कंगना ने पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और मंत्रालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल को टैग करते हुए लिखा, मूवी इंडस्ट्री न केवल देश के नैतिक मूल्यों और संस्कृति के लिए एक वायरस है, बल्कि यह पर्यावरण के लिए भी नुकसानदेह और घातक बन गई है। एक तथाकथित बड़े प्रोडक्शन हाउस के इस मलिनापूर्ण, घृणित और गैंर-जिम्मेदाराना रवैये को देखिए। कृपया मदद करें।

कंगना की यह प्रतिक्रिया उस वक्त सामने आई, जब एक यूजर ने उस एक न्यूज हेडलाइन के स्क्रीनशॉट को साझा किया, जिसमें दावा किया गया है कि धर्मा प्रोडक्शंस ने कथित तौर पर गोवा में स्थित एक गांव नेरूल में दीपिका पादुकोण के साथ एक शीर्षकहीन फिल्म की शूटिंग खत्म करने के बाद किस कदर गंदगी मचाई है।

यूजर ने अपने इस पोस्ट को साझा करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, अगली बार जब करण जौहर और दीपिका पादुकोण कुदरत को लेकर फिक्रमंद होने का ढोंग करेंगे, तो याद रखिएगा कि इनके द्वारा गोवा में सड़क के किनारे सरकारी अस्पतालों व स्वास्थ्य केंद्रों के पीपीई किटों के अलावा बायोमेडिकल वेस्ट फैलाए गए हैं। इनसे भारी जुर्माना लेना चाहिए और साथ ही साथ इसका विरोध भी करना चाहिए।

Created On :   27 Oct 2020 5:08 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story