राजेश खन्ना की सुपरहिट फिल्म आनंद तो आपको याद ही होगी। बहुत कम लोग जानते हैं कि यह फिल्म पहले राजेश खन्ना को नहीं बल्कि किशोर कुमार को दी जाने वाली थी। लेकिन किशोर के गार्ड की गलती की वजह से यह फिल्म राजेश खन्ना के पास चली गई और इस फिल्म ने राजेश को सुपरस्टार बना दिया।
- दिल्ली में 6 दिन का लॉकडाउन लागू, 26 अप्रैल सुबह 5 बजे तक रहेगा जारी
- कोरोनाः दिल्ली के अस्पतालों में हालत खराब, ICU के सिर्फ 42 बेड उपलब्ध
- दिल्ली: 22 अप्रैल से AIIMS में ओपीडी बंद रहेगी
- IPL 2021: CSK ने RR को दी करारी शिकस्त, अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंची
- रिपोर्ट: राष्ट्रीय स्तर पर एक महीने के ‘लॉकडाउन’ से जीडीपी में हो सकता है दो प्रतिशत नुकसान
किशोर कुमार को मिलने वाली थी फिल्म 'आनंद', एक गलती की वजह से खो दिया आनंद
डिजिटल डेस्क, मुम्बई। बॉलीवुड के एक ऐसे शख्स जिन्हें अभिनय में महारथ हासिल होने के साथ साथ सुरों का सरताज कहा जाता था। 'जिंदगी एक सफर है सुहाना', 'एक लड़की भीगी भागी सी', 'मेरे महबूब कयामत होगी' जैसे खूबसूरत गाने गाने वाले सिंगर किशोर कुमार की आवाज से हर कोई वाकिफ है। आज भले ही वे हमारे बीच नहीं है, लेकिन उनकी आवाज का जलवा कायम है। आज की युवा पीढ़ी भी उनके गानों को पसंद करती है। 4 अगस्त 1929 को मध्य प्रदेश के खंडवा में जन्में किशोर ने जब 13 अक्टूबर 1987 इस दुनिया को अलविदा कहा तो ऐसा लगा जैसे फिल्म इडस्ट्री ने अपने सबसे काबिल सितारे को खो दिया। आज उनकी पुण्यतिथि पर जानते है उनसे जुड़ा एक किस्सा।


दरअसल राजेश खन्ना की फिल्म आनंद के लिए डायरेक्टर ऋषिकेश मुखर्जी की पहली पसंद किशोर कुमार ही थे अगर एक गलतफहमी न हुई होती। हुआ कुछ यूं कि किशोर कुमार का किसी बंगाली डायरेक्टर के साथ झगड़ा हो गया था उस समय किशोर कुमार की गिनती टॉप के सिंगर में होती थी। तो इसलिए किशोर कुमार ने अपने वॉचमैन से कहा कि अगर कोई बंगाली उनके घर आए तो उससे बिना बात किए ही भगा देना। उसी दिन ऋषिकेश मुखर्जी अपनी फिल्म आनंद का ऑफर लेकर किशोर कुमार से मिलने पहुंचे।

किशोर कुमार के कहे अनुसार उनके गार्ड ने ऋषिकेश मुखर्जी को भला बुरा कहा और वहां से भगा दिया। इस बात से ऋषिकेश मुखर्जी बेहद नाराज हुए और उन्होंने किशोर कुमार को अपनी फिल्म में लेने का विचार ही छोड़ दिया। ऋषिकेश ने बाद में इस फिल्म के लिए राजेश खन्ना को साइन कर लिया। यह फिल्म सुपरहिट हुई और इसके लिए राजेश खन्ना को बेस्ट एक्टर का फिल्म फेयर अवॉर्ड भी मिला।

हालांकि बाद में जब यह बार किशोर कुमार को पता चली तो उन्होंने गार्ड को नौकरी से तो निकाल दिया। लेकिन ऋषिकेश मुखर्जी के गुस्से को कम नहीं कर पाए। इसके बाद ऋषिकेश ने किशोर को किसी भी फिल्म में कास्ट नहीं किया।