- Dainik Bhaskar Hindi
- Bollywood
- Bombay High Court adjourns Kangana Ranaut office demolition matter till 22 September Mumbai BMC
दैनिक भास्कर हिंदी: मुंबई: दफ्तर में तोड़फोड़ का मामला, बॉम्बे हाई कोर्ट में सुनवाई 22 सितंबर तक टली, कंगना रनौत ने ऑफिस का जायजा भी लिया

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉम्बे हाई कोर्ट ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के ऑफिस में बीएमसी द्वारा की गई तोड़फोड़ के मामले की सुनवाई 22 सितंबर तक टाल दी है। कंगना के ऑफिस में बुधवार को BMC की टीम ने करीब 2 घंटे तक जेसीबी और हथौड़ों से जमकर तोड़फोड़ की थी। बीएमसी अधिकारियों का कहना है, उन्होंने सिर्फ दफ्तर में अवैध निर्माण को ध्वस्त किया है। जबकि कंगना का कहना है, उनके ऑफिस में कुछ भी गलत तरीके से नहीं बनाया गया था। आज कंगना ने अपने ऑफिस पहुंचकर तोड़फोड़ का जायजा भी लिया।
तोड़फोड़ के बाद पहली बार ऑफिस पहुंचीं कंगना
मुंबई पहुंचने के बाद कंगना गुरुवार को पहली बार से घर से बाहर निकलीं और सीधे अपने दफ्तर पहुंचीं। कंगना कुछ मिनटों तक गाड़ी के अंदर से ही ऑफिस के बाहर फैले मलबे को देखती रहीं। इसके बाद दफ्तर के अंदर जाकर जायजा लिया। इस दौरान वो थोड़ी निराश नजर आईं। करीब 15-20 मिनट तक वहां रुकने के बाद कंगना बिना कुछ बोले घर की ओर रवाना हो गईं।
Maharashtra: Actor Kangana Ranaut arrives at her office in Mumbai, where demolition work was carried out by BMC, yesterday. pic.twitter.com/cvOMuI8wXa
— ANI (@ANI) September 10, 2020
बता दें कि, कंगना की गैरमौजूदगी में बीएमसी ने बांद्रा वेस्ट के पाली हिल रोड पर स्थित कंगना रनौत के 48 करोड़ के दफ्तर (मणिकर्णिका फिल्म्ज़) के कथित अवैध निर्माण को ध्वस्त किया था। जिसके बाद बुधवार को ही कंगना ने ऑफिस में की गई तोड़फोड़ के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दायर कर दी थी। जिसके बाद हाई कोर्ट ने उद्धव सरकार को फटकार लगाते हुए तोड़फोड़ पर रोक लगा दी थी। हालांकि इससे पहले ही अभिनेत्री का काफी नुकसान हो चुका था। हाई कोर्ट ने आज गुरुवार को इस मामले में फिर से सुनवाई की।
Bombay High Court adjourns actor Kangana Ranaut's office demolition matter till September 22.
— ANI (@ANI) September 10, 2020
Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) filed its reply and Kangana's lawyer has sought time to respond to the affidavit. #Maharashtra
कोर्ट ने कंगना के वकील रिजवान सिद्दीकी से याचिका में कई सुधार करने की बात कही है। इस पर अगली सुनवाई 22 सितंबर के बाद होगी। कोर्ट ने ये भी कहा, 22 तारीख तक न दफ्तर में न कुछ तोड़ा जाएगा और न ही जोड़ा। दफ्तर की बिजली और पानी की पाइपलाइन कटी हुई है। इसे बहाल करने पर भी रोक लगा दी गई है।
कोर्ट में सुनवाई के दौरान बीएमसी के वकील ने कहा, यह कर्मशियल प्रॉपर्टी है, इस पर कंगना के वकील ने कहा, यह रिहायशी इलाका है। पहले बंगला था, जिसे कंगना ने खरीदा और दफ्तर बनाया। कोर्ट ने दोनों पक्षों से कहा, मामले में जल्दबाजी न करें। अब कंगना के वकील को कोर्ट के सामने दफ्तर से जुड़े सारे दस्तावेज पेश करने होंगे, जैसे- रिहायशी इलाके में ऑफिस शुरू करने के लिए क्या अनुमति ली गई थी। क्या पानी और बिजली का बिल कर्मशियल रेट पर भरा जा रहा था?
कंगना ने बीएमसी के नोटिस पर जवाब देने के लिए सात दिनों की मोहलत मांगी थी। बीएमसी ने उन्हें मोहलत नहीं दी और नोटिस का जवाब नहीं मिलने का हवाला देते हुए बुधवार सुबह एक्शन लिया। इस कार्रवाई पर पलटवार करते हुए कंगना ने ट्वीट कर बीएमसी की टीम को बाबर और उसकी आर्मी बताया था।
कंगना रनौत के खिलाफ FIR दर्ज
इसी बीच कंगना के खिलाफ मुंबई के विक्रोली थाने में FIR दर्ज करवाई गई है। कंगना पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया गया है। थाने में की गई शिकायत में कंगना के ट्वीट्स भी अटैच किए गए हैं और कंगना के वीडियो का भी जिक्र है।
भोपाल: स्कोप कॉलेज में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने अपने छात्र -छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिये भारत के आटोमोबाइल क्षेत्र में अग्रणी कम्पनी हीरो मोटोकार्प के साथ एक करार किया जिसमें ऑटोमोबाइल क्षेत्र में स्किल डेवलपमेंट के लिये एक विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना संस्था के प्रांगण में की गई है। ये अपने आप में एक अद्वतीय पहल है तथा सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इसमें सभी नवीनतम कम्प्यूटराइज्ड मशीन के द्वारा टू-व्हीलर ऑटोमोबाइल कार्यशाला प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस वर्कशाप में उद्घाटन के अवसर पर कम्पनी के जनरल मैनेजर सर्विसेज श्री राकेश नागपाल, श्री मनीष मिश्रा जोनल सर्विस हेड - सेंट्रल जोन, श्री देवकुमार दास गुप्ता - डी जी एम सर्विस, एरिया मैनेजर श्री राम सभी उपस्थिति थे। साथ ही संस्था के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अजय भूषण, डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. मोनिका सिंह, अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित थे। संस्था के सभी शिक्षकगण तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई , डॉ. मोनिका सिंह ने अतिथियों का संक्षिप्त परिचय दिया। डॉ. अजय भूषण ने सभी का स्वागत किया और बताया कि आने वाला समय कौशल विकास आधारित शिक्षा का है। कर्यक्रम में आईसेक्ट ग्रुप के कौशल विकास के नेशनल हेड अभिषेक गुप्ता ने ग्रुप के बारे मे विस्तार से बताया कि किस तरह हमेशा से आईसेक्ट ग्रुप ने कौशल विकास को हमेशा प्राथमिकता से लिया है। कार्यक्रम में एएसडीसी के सीईओ श्री अरिंदम लहिरी ऑनलाइन आकर सभी को बधाई दी तथा छात्र - छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभाषीस भी दी।
कार्यक्रम में डॉ. देवेंद्र सिंह ने बताया कि कौशल विकास आधारित शिक्षा सनातन काल से भारतवर्ष में चली आ रही है मध्यकालीन समय में कौशल विकास पर ध्यान नही दिया गया परंतु आज के तेजी से बदलते हुए परिवेश में विश्व भर में इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसी आवश्यकता को देखते हुये स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में कुछ ही समय में विभिन्न क्षेत्रों के सात सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की गई है जो की विभिन्न क्षेत्रों मे छात्र- छात्राओं के कौशाल विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: अयोध्या के संतों ने किया कंगना का समर्थन
दैनिक भास्कर हिंदी: मुंबई में कंगना का ऑफिस तोड़ने पर बीएमसी की हुई निंदा
दैनिक भास्कर हिंदी: कंगना का ऑफिस ढहाए जाने की हिमाचल के मुख्यमंत्री ने की निंदा
दैनिक भास्कर हिंदी: कंगना का अवैध कार्यालय ढहाए जाने पर छिड़ा राजनीतिक संग्राम
दैनिक भास्कर हिंदी: कंगना का ऑफिस ढहाए जाने के बाद हैशटैग वेल डन बीएमसी ट्रेंड पर