फोनी तूफ़ान:बॉलीवुड की इन फिल्मों में दिखी है प्राकृतिक आपदा की झलक

Cyclone Fani Effect In Bollywood Film Who Inspired Save The Earth
फोनी तूफ़ान:बॉलीवुड की इन फिल्मों में दिखी है प्राकृतिक आपदा की झलक
फोनी तूफ़ान:बॉलीवुड की इन फिल्मों में दिखी है प्राकृतिक आपदा की झलक

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। चक्रवाती तूफान फोनी ने देश के कई हिस्सों में तहलका मचा दिया है। फोनी तूफान 245 किलोमीटर की रफ्तार के साथ ओडिशा तट से टकराने के बाद पश्चिम बंगाल की ओर बढ़ चुका है। तेज हवाओं और बारिश का असर कई जिंदगियों पर भी पड़ा है। इस तरह के तूफान की सबसे बड़ी वजह ग्लोबल वार्मिंग है, जिसे अनदेखा नहीं किया जा सकता। पर्यावरण हो रहे बदलाव के चलते हमें कई बार सूखा और कई बाढ़ का सामना भी करना पड़ता है। बॉलीवुड की ​कई फिल्मों में भी इस ​तरह के तूफान और बाढ़ के बारे में बताया गया है और लोगों को आगाह करने की कोशिश की गई है। जानिए ऐसी ही​ फिल्मों के बारे में, जिसमें इस तरह के दृश्य बताएं गए हैं। 

Created On :   3 May 2019 3:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story