B'day: बेहतरीन मुद्दों पर आधारित होती है प्रकाश झा ​की फिल्में, इन फिल्मों ने बनाया महशूर निर्देशक

Director Prakash Jhas Best Movies On His 68th Birthday Special
B'day: बेहतरीन मुद्दों पर आधारित होती है प्रकाश झा ​की फिल्में, इन फिल्मों ने बनाया महशूर निर्देशक
B'day: बेहतरीन मुद्दों पर आधारित होती है प्रकाश झा ​की फिल्में, इन फिल्मों ने बनाया महशूर निर्देशक

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर निर्देशक "प्रकाश झा" आज अपना 68 वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 27 फरवरी 1952 में हुआ था। अपने फिल्मी कॅरियर में झा ने कई खूबसूरत फिल्मों का निर्माण किया। कई बार उनकी फिल्में समाज की अवधारणाओं को तोड़ने वाली होती है। प्रकाश झा ने अपनी पहली फिल्म का निर्देशन साल 1982 में किया था। उन्हें पहचान साल 1984 में आई फिल्म "धामुल" से​ मिली। इसके बाद उन्होंने साल 2003 में "गंगाजल" ​जैसी ​सुपरहिट फिल्म का निर्माण किया। आज उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनकी ​कुछ बेहतरीन फिल्मों के बारे में।

यह भी पढ़े: एकता कपूर की इस वेब सीरीज में नजर आएंगी, "लव आजकल" की ये एक्ट्रेस

Created On :   27 Feb 2020 10:43 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story