निर्देशक श्याम रामसे ने 67 साल की उम्र में निधन, हॉरर फिल्मों के लिए थे मशहूर

Director Shyam Ramsay Died In Age Of 67 Due To Pneumonia
निर्देशक श्याम रामसे ने 67 साल की उम्र में निधन, हॉरर फिल्मों के लिए थे मशहूर
निर्देशक श्याम रामसे ने 67 साल की उम्र में निधन, हॉरर फिल्मों के लिए थे मशहूर

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। बॉलीवुड में हॉरर फिल्मों के लिए मशहूर सात "रामसे ब्रदर्स" में से एक निर्देशक श्याम रामसे का बुधवार को निधन हो गया है। 67 वर्षीय श्याम न्यूमोनिया से पीड़ित थे, जिसके चलते उन्होंने आज आखिरी सांस ली। 

श्याम रामसे के एक रिश्तेदार ने बताया कि "स्वास्थ्य ठीक न होने की वजह से उन्हें आज सुबह ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था। न्यूमोनिया से उनका अस्पताल में निधन हो गया।" साशा और नम्रता नाम की उनकी दो बेटियां हैं। 

श्याम भारतीय सिनेमा में हॉरर फिल्मों की वजह से लंबे समय तक एक खास जगह रखने वाले रामसे ब्रदर्स में से एक थे। रामसे ब्रदर्स ने 1970 और 1980 के दशक में कम बजट में हॉरर फिल्में बनाईं जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा। माना जाता है कि इन हॉरर फिल्मों के पीछे असली सोच श्याम रामसे की होती थी। उन्होंने "दरवाजा", पुराना मंदिर", "वीराना" और "द जी हॉरर शो" जैसी फिल्मों का निर्देशन किया था। उनकी पहली हॉरर सीरीज द जी हॉरर शो भी काफी हिट रही। यह सीरीज 1993 से 2001 तक चली।

Created On :   18 Sept 2019 12:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story