- Dainik Bhaskar Hindi
- Bollywood
- 'Drishyam’ Director Nishikant Kamat Passes Away
दैनिक भास्कर हिंदी: Bollywood: दृश्यम और मदारी जैसी फिल्मों के डायरेक्टर निशिकांत कामत का निधन, अजय देवगन ने जताया दुख
हाईलाइट
- 50 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
- पीलिया और पेट संबंधी शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था
- इसके बाद उन्हें लीवर संबंधी बीमारी होने की पुष्टि हुई
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के मशहूर प्रोड्यूसर-डायरेक्टर और एक्टर निशिकांत कामत अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनकी उम्र 50 साल थी। वे लीवर संबंधी बीमारी से जूझ रहे थे। उन्हें 31 जुलाई को हैदराबाद के गाचीबाउली में Asian Institute of Gastroenterology (AIG) में भर्ती कराया गया था। AIG अस्पताल की ओर से जारी बयान में कहा गया कि निर्देशक निशिकांत कामत का आज 16:24 बजे निधन हो गया। वे पिछले दो वर्षों से लिवर सिरोसिस से पीड़ित थे।
पहली ही फिल्म को मराठी बेस्ट फीचर फिल्म का नेशनल अवॉर्ड मिला
निशिकांत कामत का जन्म महाराष्ट्र में हुआ था। उन्होंने साल 2005 में मराठी फिल्म 'डोंबिवली फास्ट' से डायरेक्शन में डेब्यू किया था। अपनी पहली ही फिल्म से उन्हें काफी नाम कमाया। इस फिल्म को मराठी बेस्ट फीचर फिल्म का नेशनल अवॉर्ड भी मिला था। यह फिल्म उस साल की सबसे बड़ी हिट मराठी फिल्मों में से एक थी। इसके बाद उन्होंने कई मराठी फिल्मों और बॉलीवुड फिल्मों का निर्देशन किया था। बॉलीवुड में कामत को साल 2015 में आई अजय देवगन, तबू और श्रेया सरन स्टारर फिल्म 'दृश्यम' से पहचान मिली।
रॉकी हैंडसम में निगेटिव किरदार करके खूब सुर्खियां बटोरी
निशिकांत कामत ने दृश्यम, मदारी और मुंबई मेरी जान सहित बॉलीवुड की कई शानदार फिल्मों का निर्देशन किया। निशिकांत कामत एक निर्देशक के अलावा शानदार कलाकार भी थे। उन्होंने जॉन अब्राहम की फिल्म रॉकी हैंडसम में निगेटिव किरदार करके खूब सुर्खियां बटोरी थीं। इसके अलावा निशिकांत कामत ने डैडी, जुली 2 और भावेश जोशी में भी अभिनय किया था।
मुंबई मेरी जान से अपने डायरेक्शन करियर की शुरुआत
उन्होंने साल 2008 में आई फिल्म मुंबई मेरी जान से अपने डायरेक्शन करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला था और अपनी रियलिस्टिक स्टोरीटेलिंग के लिए उनके डायरेक्शन की काफी प्रशंसा हुई थी। निशिकांत ने हमेशा से ही समाज से जुड़े कुछ डार्क पहलुओं को इस्तेमाल कर फिल्में बनाई हैं और वे इंडस्ट्री में अपना अलग मकाम हासिल कर चुके हैं। गौरतलब है कि वे अपनी फिल्म दरबदर की तैयारी कर रहे थे। ये फिल्म साल 2022 में रिलीज होने वाली थी।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: बॉलीवुड हस्तियों ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी
दैनिक भास्कर हिंदी: बॉलीवुड में नई देशभक्ति, देश का गौरव बढ़ाने वालों पर ध्यान
दैनिक भास्कर हिंदी: Bollywood: सिद्धांत ने सुशांत संग डांस वाला पुराना वीडियो किया साझा
दैनिक भास्कर हिंदी: सुशांत मामले में सीबीआई जांच की मांग में शामिल हुआ बॉलीवुड
दैनिक भास्कर हिंदी: Bollywood: सुभाष घई ने महिमा चौधरी को बुली करने के आरोप का दिया जवाब