Bollywood Drugs Connection: श्रद्धा कपूर और जया साहा की चैट आई सामने, CBD ऑयल मंगा रही थीं

Drugs chat between Shraddha Kapoor and Jaya Shah
Bollywood Drugs Connection: श्रद्धा कपूर और जया साहा की चैट आई सामने, CBD ऑयल मंगा रही थीं
Bollywood Drugs Connection: श्रद्धा कपूर और जया साहा की चैट आई सामने, CBD ऑयल मंगा रही थीं

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की बॉलीवुड और ड्रग्स के बीच संबंध की जांच के सिलसिले में बुलाने की तैयारी में है। सूत्रों के अनुसार, इस सप्ताह श्रद्धा को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। इसके अलावा सारा अली खान को भी पूछताछ के लिए बुलाए जाने की संभावना है। इस बीच न्यूज चैनल आज तक ने श्रद्धा कपूर और सुशांत सिंह राजपूत की टैलेंट मैनेजर रही जया साहा की एक वॉट्सएप चैट को एक्सेस किया है। इस चैट में जया साहा से श्रद्धा कपूर सीबीडी ऑयल मांग रही है। बता दें कि जया साहा से फिलहाल NCB अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। इस पूछताछ में जया के मोबाइल डाटा को रिट्रीव किया गया है।

क्या है वॉट्सएप चैट में?
जया कहती हैं - जब तुम नीचे आ जाओ तो कॉल करो मैं नीचे आऊंगी और तुम्हे दे दूंगीं। इसके बाद जया कहती है, हेलो, मैं आज सीबीडी ऑयल भेज रही हूं। इस पर श्रद्धा कपूर कहती हैं- हाय थैंक यू। जया स्माइल में जवाब देती हैं। इसके बाद श्रद्धा कहती हैं सुनो,  मैं फिर भी SLB से मिलना चाहती हूं। बताया जा रहा है कि SLB बॉलीवुड का एक बड़ा नाम हैं। इससे पहले जया की रिया चक्रवर्ती के साथ चैट भी वायरल हुई थी। 25 नवंबर 2019 की एक चैट में रिया से जया कहती हैं, "चाय, कॉफी या पानी में 4 बूंदें डालो और उसे पीने दो। 30 से 40 मिनट में किक लगेगी।" 

14 जून 2020 को सुशांत सिंह का निधन
बता दें कि सुशांत का 14 जून 2020 को निधन हो गया था। सीबीआई, ईडी और एनसीबी इस केस में जांच-पड़ताल कर रही है। ड्रग्स एंगल की जांच कर रही एजेंसी एनसीबी को पिछले दिनों बड़ी सफलता मिली थी। मुम्बई में अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी के बाद एनसीबी ने 6 लोगों को पकड़ा था। इन 6 लोगों के सम्बंध बॉलीवुड ड्रग्स रैकेट से बताए जा रहे हैं। सुशांत केस से जुड़े इस ड्रग्स मामले में अब तक 16 गिरफ्तारी हो चुकी है जिनमें अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उनका भाई शॉविक चक्रवर्ती प्रमुख हैं, जो फिलहाल जेल में हैं। 

Created On :   21 Sep 2020 12:07 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story