Controversy: नवरात्रि पर डबल मीनिंग पोस्टर शेयर करने पर इरोज ने मांगी माफी, कंगना ने कहा- सारे OTT प्लेटफॉर्म पोर्न हब हैं

Eros Now deletes ‘vulgar’ Navratri posts amid boycott call
Controversy: नवरात्रि पर डबल मीनिंग पोस्टर शेयर करने पर इरोज ने मांगी माफी, कंगना ने कहा- सारे OTT प्लेटफॉर्म पोर्न हब हैं
Controversy: नवरात्रि पर डबल मीनिंग पोस्टर शेयर करने पर इरोज ने मांगी माफी, कंगना ने कहा- सारे OTT प्लेटफॉर्म पोर्न हब हैं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नवरात्रि पर डबल मीनिंग पोस्टर शेयर कर घिरे इरोज एंटरटेनमेंट ने सभी विवादित पोस्ट डिलीट कर दिए हैं। कंपनी ने लिखा- हम हर धर्म की इज्जत करते हैं। किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का हमारा कोई इरादा नहीं था। हमने वह पोस्ट डिलीट कर दिया है और हम उसके लिए माफी मांगते हैं। बता दें कि इरोज एंटरटेनमेंट को नवरात्रि पर डबल मीनिंग पोस्टर शेयर करने पर लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा था। एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी इन पोस्टरों के जरिए हिंदू धर्म की आस्था को चोट पहुंचाते पर जमकर गुस्सा निकाला और OTT प्लेटफॉर्म को पोर्न हब करार दिया। 

क्या कहा कंगना रनौत ने?
कंगना ने इसे लेकर चार ट्वीट किए। पहले ट्वीट में कंगना ने कहा, हमें कम्युनिटी के देखने लायक सिनेमा को सुरक्षित रखना है। व्यक्तिगत देखने के लिए सेक्सुअलाइज कंटेंट की तुलना में दर्शकों के बड़े हिस्से को रोमांचित करना ज्यादा कठिन है। कलाकारों का डिजिटलीकरण बड़े संकट से जूझ रहा है। सारे स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म एक पोर्न हब के अलावा कुछ नहीं हैं। शर्म की बात है। दूसरे ट्वीट में कंगना ने लिखा- इतना ही नहीं इंटरनेशनल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के कंटेंट का नेचर भी वही है, जो सेक्सुअल डिजायर को बढ़ावा देता है। उनकी टीमों से किसी और तरह के कंटेंट को पाना बहुत मुश्किल है।

तीसरे ट्वीट में कंगना लिखती हैं- यह स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स की गलती नहीं है। जब आप हेडफोन लगाकर पर्सनल स्पेस में ये चीजें देखते हैं, क्योंकि आपको तुरंत संतुष्टि चाहिए। लेकिन यह तब महत्वपूर्ण है जब पूरे परिवार, बच्चों, पड़ोसियों के साथ फिल्में देखते हैं, तब यह कम्युनिटी एक्सपीरियंस होना चाहिए। वहीं चौते ट्वीट में कंगना ने कहा, समुदाय को देखना हमारी जागरूकता को बढ़ाता है, जब हम जानते हैं कि कोई देख रहा है। हम वह बनना चाहते हैं जो हम चाहते हैं। हम कॉन्शियस चॉइस बनाते हैं। दिमाग और भावनाओं पर सेंसरशिप बहुत महत्वपूर्ण हैं और हमारा कॉन्शस भी सेंसर हो सकता है।

 

 

इरोज ने नवरात्रि पर बनाए डबल मीनिंग पोस्टर
इरोज एंटरटेनमेंट ने अपने ट्विटर हैंडल इरोज नाउ पर नवरात्रि और गरबा को लेकर कुछ पोस्टर शेयर किए। इनमें रणवीर सिंह, कटरीना कैफ और सलमान खान की फोटो के साथ डबल मीनिंग वन लाइनर लिखे थे। प्रोडक्शन कंपनी की इस हरकत के बाद जब सोशल मीडिया पर बॉयकॉट इरोज नाउ ट्रेंड करने लगा तो कंपनी ने अपनी पोस्ट के लिए माफी मांगी और सभी पोस्ट डिलीट कर दिए। 

Created On :   22 Oct 2020 3:32 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story