Trailer: ईशा देओल की फिल्म "Ek Duaa" का ट्रेलर आउट, डिजिटल प्लेटफार्म में होगी रिलीज
By - Bhaskar Hindi |20 July 2021 9:45 AM IST
Trailer: ईशा देओल की फिल्म "Ek Duaa" का ट्रेलर आउट, डिजिटल प्लेटफार्म में होगी रिलीज
डिजिटल डेस्क,मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल की फिल्म "Ek Duaa" का ऑफिशियल ट्रेलर सामने आ गया है। इस फिल्म के जरिए ईशा डिजिटल डेब्यू और बॉलीवुड में अपना कमबैक करने जा रही है। बता दें कि, फिल्म "Ek Duaa" 26 जुलाई को "वूट सेलेक्ट" पर रिलीज की जाएगी।
इस फिल्म में ईशा के अलावा बार्बी शर्मा, श्रेयांश निक नाग और राजवीर अंकुर सिंह भी अहम भूमिका में नजर आ रहे है। फिल्म की कहानी मुस्लिम परिवार में एक बच्ची के हक के इर्द-गिर्द घूमती है।
Created On :   20 July 2021 3:14 PM IST
Next Story