प्रसिद्ध गायक एसपी बालासुब्रमण्यम की हालत गंभीर

Famous singer SP Balasubramanians condition critical
प्रसिद्ध गायक एसपी बालासुब्रमण्यम की हालत गंभीर
प्रसिद्ध गायक एसपी बालासुब्रमण्यम की हालत गंभीर

चेन्नई, 14 अगस्त (आईएएनएस)। प्रख्यात पाश्र्व गायक एस पी बालासुब्रमण्यम (एसपीबी) कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती हैं। हालत गंभीर होने के बाद उन्हें लाईफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है।

इसकी जानकारी एमजीएम हेल्थकेयर निजी अस्पताल ने दी।

यहां जारी एक बयान में अस्पताल ने कहा कि 13 अगस्त को एसपीबी की हालत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें विशेषज्ञ मेडिकल टीम की सलाह के आधार पर इंटेंसिव केयर यूनिट (आईसीयू) में रखा गया है।

अस्पताल ने कहा कि एसपीबी लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

एमजीएम हेल्थकेयर द्वारा जारी बुलेटिन में कहा गया है कि वह वर्तमान में क्रिटिकल केयर के विशेषज्ञों की एक टीम के निरीक्षण में हैं और उनके हेमोडायनामिक और क्लिनिकल मापदंडों का बारीकी से निरीक्षण किया जा रहा है।

5 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर उन्हें यहां भर्ती कराया गया था।

पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्होंने फेसबुक के माध्यम से जानकारी दी थी, जहां उन्होंने कहा था कि वह कोरोनोवायरस के हल्के लक्षण से पीड़ित हैंऔर वह एहतियात के तौर पर अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं।

एवाईवी/आरएचए

Created On :   14 Aug 2020 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story