- Dainik Bhaskar Hindi
- Bollywood
- Film Batla House Star Cast On Kapil Sharma Show For Promotion
दैनिक भास्कर हिंदी: कपिल के शो में रवि किशन ने बताई अपनी दुखभरी गाथा, इस बात का आज भी है मलाल

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म बाटला हाउस सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं। चारों तरफ से फिल्म को बहुत पसंद किया जा रहा है। अपने ओपनिंग डे पर फिल्म ने 24 करोड़ रुपये की कमाई की थी। फिल्म में जॉन ने एक पुलिस वाले की भूमिका निभाई है। हालही में वे अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा के शो पर पहुंचे थे। शो में उनके साथ एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर, रवि किशन भी मौजूद थे। इस दौरान सभी ने बहुत मस्ती की और अपनी जिंदगी से जुड़ी बातें शेयर की।
शो में रवि किशन ने बताया कि उन्हें अनुराग कश्यप की फिल्म ना कर पाने का आज भी पछतावा है। रवि ने बताया कि अनुराग कश्यप उन्हें फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर में कास्ट करना चाहते थे। लेकिन उन्होंने इसलिए अप्रोच नहीं किया, क्योंकि उनके माइंड में मेरी छवि आकर्षक नहीं थी। रवि ने बताया कि इंडस्ट्री के अधिकतर लोग मुझे कास्ट करने से डरते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि मैं सेट पर नखरे करता हूं। मैं पावरफुल फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर का हिस्सा नहीं बन पाया इस बात का मलाल आज भी है। इसके बाद अनुराग ने फिल्म मुक्काबाज में मुझे कास्ट किया था।
Agar itni masti episode ki shooting mein hui, toh sochiye episode mein kitna mazaa ayega! Dekhiye #TheKapilSharmaShow, aaj raat 9:30PM. @KapilSharmaK9 @kikusharda @haanjichandan @Krushna_KAS @bharti_lalli @sumona24 @apshaha @Banijayasia @TheJohnAbraham
— Sony TV (@SonyTV) August 17, 2019
@ravikishann @mrunal0801 pic.twitter.com/6cBExl5Alp
जॉन ने भी खुद से जुड़ा हुआ एक यादगार किस्सा कपिल के शो पर शेयर किया। कपिल ने जॉन से पूछा कि एक फिल्म के फाइट सीन के दौरान जॉन की मां सड़क के पास से निकल रही थीं। तब उनकी मां को लगा कि मेरे बेटे पर सच में हमला हो रहा है। क्या ऐसा सच में हुआ है या अफवाह है? इसके जवाब में जॉन ने कहा था कि ''हां, ये सच है। फिल्म टैक्सी नंबर 9.2.11 के एक एक्शन सीन की सड़क पर शूटिंग हो रही थी। तभी मां वहां से निकल रही थीं। मैं जमीन पर था और गाड़ी सामने से आ रही थी। तभी सामने से मम्मी आईं और बोलीं- अरे मारो डिकरो, मारो डिकरो...''
फिल्म बाटला हाउस की बात करें तो इसका निर्देशन निखिल आडवानी ने किया है। फिल्म को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। जॉन जल्द ही अपनी अगली फिल्म् मुम्बई सागा में नजर आने वाले हैं। हालही में फिल्म का पोस्टर रिलीज कर दिया गया है।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: कॉमेडी किंग कपिल को मिला टिकिट टू हॉलीवुड, जानें कारण
दैनिक भास्कर हिंदी: OMG! कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के घर में लगी आग
दैनिक भास्कर हिंदी: कपिल के शो पर पहुंची 'फैमिली ऑफ ठाकुरगंज' की स्टारकास्ट, एक्टर्स ने खोले कई राज
दैनिक भास्कर हिंदी: कपिल के शो पर आयुष्मान ने किया अपने स्ट्रगल के दिनों को याद, फेवरेट क्रश भी बताया
दैनिक भास्कर हिंदी: जब अनुपम खेर ने कपिल से पूछा ये सवाल... शर्म से लाल हुए कॉमेडी किंग