Update: फिल्म "छलांग" की रिलीज डेट बदली, अब इस दिन होगी रिलीज

Film Chhalaang Makers Reveals The Release Date Of Film
Update: फिल्म "छलांग" की रिलीज डेट बदली, अब इस दिन होगी रिलीज
Update: फिल्म "छलांग" की रिलीज डेट बदली, अब इस दिन होगी रिलीज

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और नुसरत भरूचा स्टारर फिल्म "छलांग" अब 12 जून 2020 को रिलीज होगी। हंसल मेहता द्वारा निर्देशित इस​ फिल्म के निर्माताओं ने यह निर्णय एक अच्छे वितरण को ध्यान में रखते हुए लिया है। 

छलांग के निर्माताओं ने नए पोस्टर के साथ नई रिलीज तारीख की घोषणा की है। रिलीज तारीख के बारे में अपडेट साझा करते हुए निर्माता ने लिखा कि "अब लेंगे छलांग.. 12 जून को! मास्टरजी खिलाएंगे कैसे? बच्चे बिजी हैं एग्जाम की पढ़ाई में। तो मास्टरजी जी खिलाएंगे गर्मी की छुट्टियों में! एग्जाम के लिए बेस्ट आफ लक!"

फिल्म के बारे में बोले निर्माता
इस फिल्म के बारे में निर्माता लव रंजन ने कहा कि "हमें लगता है कि छलांग, लव फिल्म्स की सबसे प्रेरणादायक और खूबसूरत फिल्मों में से एक है और इस तरह की विशेष फिल्म एक बेहतर रिलीज की हकदार है।"

इस दिन होगी रिलीज
हंसल मेहता द्वारा निर्देशित "छलांग" अजय देवगन, लव रंजन और अंकुर गर्ग द्वारा निर्मित है। फिल्म 12 जून 2020 में रिलीज होगी।

Created On :   13 Feb 2020 1:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story