- Dainik Bhaskar Hindi
- Bollywood
- Film Gulabo Sitabo Will Be Release On 28 February 2020
दैनिक भास्कर हिंदी: फिल्म गुलाबो सिताबो की रिलीज डेट आई सामने, इस दिन होगी रिलीज
डिजिटल डेस्क, मुम्बई। अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना अभिनीत गुलाबो सिताबो फिल्म अगले साल 28 फरवरी को रिलीज होने वाली है। फिल्म निर्माताओं ने इसका पहला लुक साझा किया है। इसमें बिग बी एक बूढ़े आदमी के अवतार में दिख रहे हैं, जबकि आयुष्मान डी-ग्लैम लुक में दिखाई दे रहे हैं।
गुलाबो सिताबो कठपुतली बहनों की एक प्रसिद्ध जोड़ी है, जोकि उत्तर प्रदेश लोककथाओं का हिस्सा रही हैं। यह एक कॉमेडी फिल्म होगी।गुलाबो सिताबो शुजीत सरकार द्वारा निर्देशित है और पीकू फेम जूही चतुर्वेदी द्वारा लिखी गई है। पहले आईएएनएस को दिए एक साक्षात्कार में आयुष्मान ने फिल्म के कलाकारों और अन्य लोगों को एक ड्रीम टीम कहा था।
--आईएएनएस
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: वाराणसी में आयुष्मान खुराना, शुरु करेंगे इस फिल्म की शूटिंग
दैनिक भास्कर हिंदी: Dream Girl review: पूजा की प्यार भरी बातों में छुपा एक संदेश, जानने के लिए जरुर देखिए फिल्म
दैनिक भास्कर हिंदी: Birthday Special: जानें किस वजह से बॉलीवुड में आए नेशनल अवॉर्ड विनर आयुष्मान
दैनिक भास्कर हिंदी: अमिताभ संग आयुष्मान की फैमिली का फैन मूवमेंट, वायरल हो रही फोटो
दैनिक भास्कर हिंदी: कपिल के शो पर आयुष्मान ने किया अपने स्ट्रगल के दिनों को याद, फेवरेट क्रश भी बताया