- Dainik Bhaskar Hindi
- Bollywood
- Film producer Firoz Nadiadwala’s wife arrested by NCB
दैनिक भास्कर हिंदी: Bollywood Drugs connection: NCB ने फिल्म प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला की पत्नी समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया

डिजिटल डेस्क, मुंबई। फिल्म प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला की पत्नी शबाना सईद समेत 5 लोगों को ड्रग्स केस में नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने गिरफ्तार किया है। मुंबई एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर बानखेड़े ने रविवार को इस बात की जानकारी दी। फिरोज के घर से एनसीबी की टीम ने ड्रग्स बरामद किया था जिसके बाद ये गिरफ्तारी हुई है।आरोपियों के पास से साढ़े तीन लाख रुपए से ज्यादा की ड्रग्स बरामद की गई है। एनसीबी की टीम ने मामले में गिरफ्तार ड्रग पेडलर से मिली सूचना के आधार पर फिरोज नाडियाडवाला के जेवीपीडी स्कीम, गुलमोहर क्रास रोड स्थित बरकत नाम के बंगले पर छापा मारा।
Film producer Firoz Nadiadwala's wife has been arrested today: Sameer Wankhede, Zonal Director of the Narcotics Control Bureau, Mumbai, on a drug-related case pic.twitter.com/jOhYmONtHF
— ANI (@ANI) November 8, 2020
एनसीबी को सूचना मिली थी कि उनकी पत्नी शबाना सईद नशे का सेवन करतीं हैं। तलाशी के दौरान घर से 10 ग्राम गांजा मिला। यह गांजा वाहिद शेख उर्फ सुल्तान नाम के एक आरोपी से शबाना ने खरीदा था। गांजे की बरामदगी के बाद एनसीबी ने शबाना को एनडीपीएस कानून की धारा 67 के तहत नोटिस देकर बयान दर्ज करने बुलाया। पूछताछ के दौरान ड्रग्स खरीदने और उसके सेवन में शबाना की भूमिका सामने आने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। मामले में फिरोज नाडियाडवाला से भी पूछताछ की गई है।
तलाशी के दौरान नाडियाडवाला बंगले से मिली ड्रग्स
नाडियाडवाला वेलकम, फिर हेराफेरी, आवारा पागल दीवाना जैसी कई हिट फिल्मों के निर्माता हैं। रविवार को एनसीबी की टीमों ने मुंबई के मालाड, अंधेरी, लोखंडवाला और नई मुंबई के कोपरखैरणे व खारघर इलाकों में छापेमारी की। इस दौरान कुल पांच आरोपियों से एनसीबी ने 717 ग्राम गांजा. 74 ग्राम चरस और 95 ग्राम एमडी बरामद किया है। बरामद ड्रग्स की कुल कीमत 3 लाख 58 हजार 610 रुपए हैं। सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े मामले में बॉलीवुड का ड्रग्स कनेक्शन सामने आया था। इसके बाद पुलिस मामले में दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान, रकुलप्रीत सिंग जैसी अभिनेत्रियों से पूछताछ कर चुकी है। जबकि सुशांत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती जेल की हवा भी खा चुकीं हैं।
एनसीबी की टीम 20 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है
बॉलीवुड का ड्रग्स कनेक्शन सामने आने के बाद से अब तक एनसीबी की टीम 20 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। पिछले हफ्ते बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स के भाई अगिसिलाओस डेमेट्रिएड्स को एनसीबी ने गिरफ्तार किया था अगिसिलाओस मूल रूप से साउथ अफ्रीकन मूल के हैं। इसके अलावा धर्मा प्रोडक्शन के पूर्व कर्मचारी क्षितिज प्रसाद को भी इस केस में गिरफ्तार किया जा चुका है। दोनों पर मुंबई में कोकेन सप्लाई करने वाले नाइजिरियन शख्स के साथ संपर्क होने के आरोप हैं।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: बॉलीवुड ड्रग्स मामला : एनसीबी ने करिश्मा से पूछा कहां से आया ड्रग्स, 6 घंटों तक चली पूछताछ
दैनिक भास्कर हिंदी: एनसीबी ने ड्रग्स मामले में दीपिका की पूर्व प्रबंधक से की पूछताछ
दैनिक भास्कर हिंदी: उज्जैन: नशीली दवाओं की रोकथाम एवं बेहतर समन्वय के लिये राज्य स्तरीय समिति गठित मुख्य सचिव होंगे समिति के अध्यक्ष
दैनिक भास्कर हिंदी: सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े ड्रग्स मामले में बड़े फिल्मकार से होगी पूछताछ, करिश्मा प्रकाश अब भी लापता
दैनिक भास्कर हिंदी: कटनी: नशीली दवाओं की रोकथाम एवं बेहतर समन्वय के लिये राज्य स्तरीय समिति गठित मुख्य सचिव होंगे समिति के अध्यक्ष