First Death Anniversary: चाइल्ड आर्टिस्ट से डेब्यू करने वाले ऋषि कपूर ने 92 फिल्मों में निभाया रोमांटिक हीरो का किरदार

First death anniversary of bollywood late actor rishi kapoor
First Death Anniversary: चाइल्ड आर्टिस्ट से डेब्यू करने वाले ऋषि कपूर ने 92 फिल्मों में निभाया रोमांटिक हीरो का किरदार
First Death Anniversary: चाइल्ड आर्टिस्ट से डेब्यू करने वाले ऋषि कपूर ने 92 फिल्मों में निभाया रोमांटिक हीरो का किरदार

डिजिटल डेस्क,मुंबई। ऋषि कपूर ने आज ही के दिन साल 2020 में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। ऋषि का निधन मुंबई के सर एच एन रिलाइंस फाउंडेशन अस्पताल में हुआ था। ऋषि हिंदी सिनेमा के वो सितारें थे, जिन्होंने बेहद कम उम्र में लोगों के दिल में अपनी जगह बना ली थी। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर की और सुपरस्टार तक का सफर तय किया। ऋषि ने अपने एक्टिंग करियर में 92 फिल्मों में रोमांटिक हीरो का किरदार निभाया। 

Happy Birthday Rishi Kapoor! Here are the throwback pictures of the  quintessential actor | Hindi Movie News - Times of India

ऋषि कपूर की कुछ खास बातें
 

  • ऋषि कपूर का जन्म 4 सितम्बर 1952 को मुंबई के चेंबूर में हुआ था। 
  • ऋषि बॉलीवुड के शो मैन यानी राज कपूर के मंझले बेटे थे।
  • ऋषि ने अपनी पढ़ाई कैंपियन स्कूल, मुंबई और मेयो कॉलेज अजमेर से की थी।  
  • ऋषि ने फिल्म "मेरा नाम जोकर" में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम किया।
  • ऋषि ने बॉलीवुड में बतौर एक्टर 1973 में फिल्म "बॉबी" से डेब्यू किया था। 
  • इस फिल्म के लिए उन्हें "बेस्ट एक्टर" का फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला था।  
  • ऋषि ने 1973-2000 तक 92 फिल्मों में रोमांटिक हीरो का किरदार निभाया था। 
  • ऋषि ने अभिनेत्री नीतू कपूर से शादी की और इनके 2 बच्चे है।
  • ऋषि कपूर के बेटे रणबीर कपूर उनकी तरह फिल्म इंडस्ट्री में एक्टर हैं तो उनकी बेटी रिधिमा की शादी बिजनेस मैन भारत साहनी से हुई है। वहीं बॉलीवुड की लीडिंग एक्ट्रेस करीना कपूर और करिश्मा कपूर ऋषि कपूर की भतीजी है।
  • ऋषि ने अपनी पत्नी के साथ 12 फिल्मों में अभिनय किया है।  
  • ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म "द बॉडी" थी।
  • "बोन मेरो कैंसर" की वजह से 30 अप्रैल 2020 को ऋषि कपूर का निधन हो गया।

PeepingMoon Exclusive: Ranbir broke down when telling sister Riddhima about  father Rishi Kapoor's demise

Created On :   30 April 2021 12:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story