Bhoot Police: सैफ अली खान के बाद जैकलीन फर्नांडीज का पोस्टर रिलीज, बोल्ड अवतार में आई नजर
डिजिटल डेस्क,मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज की मोस्ट अवेटेड फिल्म "भूत पुलिस" से उनका पहला पोस्टर रिलीज कर दिया गया है, जिसमें जैकलीन बोल्ड अवतार में दिखाई दे रही है। बता दें कि, एक्ट्रेस का ये पोस्टर गुरुवार को को रिलीज किया गया है। जैकलीन इस फिल्म में कनिका के किरदार में नजर आने वाली है।
पोस्टर में जैकलीन वाइट जैकेट, टॉप और डेनिम में काफी बोल्ड लग रही है। साथ ही आप उन्हें एक खेत में खड़े हुए देखा जा सकता है। जैकलीन ने अपने हाथ में हंटर पकड़ा हुआ है। इस पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए जैकलीन ने कैप्शन में लिखा, लातों के भूत बातों से नहीं मानते। हैशटैग भूत पुलिस की शानदार कनिका से मिलें। जल्द ही डिजनी प्लस हॉटस्टार पर आ रही है।
बता दें कि, सैफ अली खान का पोस्टर भी हाल ही रिलीज हुआ था। इस फिल्म को पवन कृपलानी ने निर्देशित किया है, जिसमें सैफ अली खान और जैकलीन के अलावा यामी गौतम और अर्जुन कपूर भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। रमेश तौरानी, अक्षय पुरी द्वारा निर्मित और जया तौरानी द्वारा सह-निर्मित भूत पुलिस डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।
Created On :   8 July 2021 5:06 PM IST