घूंघरू फेम गायिका शिल्पा राव ने यूके के अपने परफोर्मेस को याद किया
By - Bhaskar Hindi |2 July 2020 5:30 PM IST
घूंघरू फेम गायिका शिल्पा राव ने यूके के अपने परफोर्मेस को याद किया
हाईलाइट
- घूंघरू फेम गायिका शिल्पा राव ने यूके के अपने परफोर्मेस को याद किया
मुंबई, 2 जुलाई (आईएएनएस)। घूंघरू फेम गायिका शिल्पा राव ने यूनाइटेड किंगडम में ग्लास्टॉबरी फेस्टिवल के दौरान दिए गए अपने परफोर्मेस को याद किया।
शिल्पा ने याद करते हुए कहा, ग्लास्टॉबरी फेस्टिवल एक प्रतिष्ठित महोत्वस है और जो गाना मैंने वहां गया था वह नया भारतीय संगीत था। यह संगीत हमारे बॉलीवुड से नहीं था। यह पूरी तरह से खुद का प्रयास था। सबसे अच्छी बात यह थी कि कई लोग शो के बाद मेरे पास आए और कहा कि हम आपके द्वारा गाए गाने की भावनाओं को समझते हैं, लेकिन कृपया करके क्या आप इसका मतलब समझाएंगे।
शिल्पा ने पांच वर्ष पूर्व इस फेस्टिवल में शिरकत की थी।
Created On :   2 July 2020 11:00 PM IST
Tags
Next Story