गिगी हदीद, जेन मलिक ने किया बेबी गर्ल का स्वागत

Gigi Hadid, Jane Malik welcome baby girl
गिगी हदीद, जेन मलिक ने किया बेबी गर्ल का स्वागत
गिगी हदीद, जेन मलिक ने किया बेबी गर्ल का स्वागत
हाईलाइट
  • गिगी हदीद
  • जेन मलिक ने किया बेबी गर्ल का स्वागत

लॉस एंजेलिस, 24 सितंबर (आईएएनएस)। सुपरमॉडल गिगी हदीद और म्यूजिकल ग्रुप वन डायरेक्शन के पूर्व गायक जेन मलिक ने अपनी जिंदगी में एक बेबी गर्ल का स्वागत किया है। पॉप सुपरस्टार जेन ने गुरुवार को ट्वीट कर अपने पेरेंट्स बनने की खुशखबरी दी है।

27 वर्षीय इस गायक ने अपनी बेटी की तस्वीर को साझा करते हुए लिखा है, यह रही हमारी बच्ची, स्वस्थ और खूबसूरत। अपने अनुभव को शब्दों में पिरोने की कोशिश कर रहा हूं, लेकिन यह काफी असंभव सा लग रहा है। अपनी नन्ही सी बिटिया के लिए जैसा प्यार मैं महसूस कर रहा हूं, वह मेरी समझ से परे है। उसे पाकर आभारी हूं, उसे अपना कहने में गर्व महसूस हो रहा है, जिंदगी के प्रति आभारी हूं कि हम साथ हैं।

गिगी ने भी बाद में इंस्टाग्राम पर इस खबर को साझा किया। उन्होंने लिखा, इस सप्ताहांत हमारी बेटी हमारे संग जुड़ी है और उसने अभी से हमारी जिंदगी बदल दी है। काफी प्यार में हैं।

गिगी के माता-पिता ने भी उनके इस पोस्ट पर कमेंट कर बधाई दी है।

एएसएन/एसजीके

Created On :   24 Sept 2020 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story