- कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटे में कोरोना के 14,849 नए केस, 155 लोगों की मौत
- लद्दाख: मोल्डो में भारत और चीन के बीच सैन्य कमांडरों के बीच वार्ता शुरू
- लखनऊ: आज उत्तर प्रदेश का स्थापना दिवस, CM योगी ने प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं
- दक्षिण अफ्रीका ने सीरम इंस्टीट्यूट के कोविड-19 वैक्सीन को दी मंजूरी, भारत से करेगा आयात
- आज भारत-चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में चल रहे सीमा विवाद को लेकर 9वें दौर की वार्ता होगी
War Review: रोंगटे खड़े कर देंगे टाइगर-ऋतिक के एक्शन्स, इमोशन और लोकेशन भी जीत लेंगे आपका दिल
डिजिटल डेस्क, मुम्बई। ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म 'वॉर' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में वाणी कपूर भी अहम किरदार में हैं। फिल्म का डायरेक्शन सिद्धार्थ आनंद ने किया है। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म को आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में दमदार एक्शन सीन्स को दिखाया गया है। यही एक्शन सीन्स फिल्म की यूएसपी है। एक्शन सीन्स के अलावा वाणी अदाएं भी इस फिल्म में देखने लायक है।
फिल्म की कहानी की बात की जाए तो फिल्म की कहानी की शुरुआत होती है एक सवाल से। वह सवाल यह है कि देख पर मर मिटने वाला एजेंट कबीर आखिर अपने सीनियर्स पर अटैक क्यों कर रहा है? कबीर को काबू में लाने की ड्यूटी मिलती है उसके जूनियर खालिद यानी टाइगर श्रॉफ को। फिल्म में फ्लैशबैक में ये भी सामने आता है कि पहले कबीर अपने अंडर खालिद को को ट्रेनिंग नहीं देना चाहता था और बाद में उसी पर आंख बंद करके भरोसा करने लगता है। फिल्म कहानी में एक के बाद एक ऐसे कई राज खुलते हैं और कहानी जो मोड़ लेती है। उसे देखने के लिए आपको यह फिल्म देखना पड़ेगा।
फिल्म के एक्शन सीन की बात करें तो ऋतिक और टाइगर के एक्शन सीन देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। फिल्म के एक्शन की तुलना हॉलीवुड से की जा सकती है क्योंकि चाहे वो बाइक चेज का सीन हो या अंत में दोनों की हाथापाई, साथ में टेरररिस्ट को पकड़ना हो या हवा में रितिक रोशन के स्टंट - एक पल भी फिल्म में ऐसा नहीं आता जब आप इसका रोमांच मिस करना चाहें। फिल्म से दो इंटरनेशनल एक्शन कोरियोग्राफर जुड़े हैं और उनके काम की झलक आपको हर एक्शन विजुअल में साफ दिखती है।
सिर्फ खतरनाक स्टंट ही नहीं फिल्म के इमोशंस भी आपकी आंखे नम करने में कोई कसर नहीं छोड़गे। इमोशंस वॉर का एक प्लस पॉइंट है। एक्शन और लोकेशन के बीच इमोशन अपना काम कब कर गए, इसका अहसास आपको तब होता है जब रोमांच से खुली आंखें जज्बातों को समझ हल्की सी नम होने लगती हैं।
लगभग 200 करोड़ के बजट में बनीं इस फिल्म का ज्यादातर हिस्सा फॉरेश लोकेशंस पर शूट हुआ है। दिल्ली का कनॉट प्लेस तो सिडनी का ओपेरा हाउस, इटली की मस्ती तो पुर्तगाल की सड़कों के अलावा स्विटजरलैंड, स्वीडन जैसी लोकेशंस की झलक आपको इस फिल्म में देखने मिलेगी। फिल्म की खूबसूरत लोकेशंस आपका मन मोह लेंगी।
वैसे तो डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद रितिक के साथ आज से पांच साल पहले फिल्म बैंग बैंग बना चुके हैं। यह फिल्म भी 2 अक्टूबर 2014 को रिलीज हुई थी। सिद्धार्थ ने पुरानी फिल्म में हुई गलतियों के बाद इस फिल्म को और मजबूती से बनाया है। साथ ही ऋतिक और टाइगर के टैलेंट का भरपूर यूज भी किया हैं, जो सिद्धार्थ की सबसे बड़ी जीत है।
फिल्म के गाने तो पहले ही हिट हो चुके हैं। फिल्म में गाने देखकर आपको ऐसा कतई नहीं लगेगा कि इन्हें जबरन में डाला गया है। गाने फिल्म की कहानी को आगे बढ़ाने का काम करते हैं। हालांकि 'जय जय शिव शंकर' गाना अचानक पर्दे पर आता है, लेकिन ऋतिक और टाइगर को एक ही पर्दे पर एक साथ उन्हीं के अंदाज साथ में थिरकते हुए देखना इसे खलने नहीं देगा। गाना खत्म होते होते लगेगा कि मानो आप इसी का इंतजार कर रहे थे।
कम शब्दों में कहा जाए तो फिल्म की लोकेशंस, स्टंट और कहानी इस फिल्म को और भी ज्यादा रोमांचित बना देती है। यंग क्राउड को यह फिल्म अट्रैक्ट करेगी। वैसे भी लंबे समय से पर्दे पर ऐसी कोई फिल्म नहीं आई हैं, जिसमें डांस, एक्शन, मसाला, इमोशंस और शानदार लोकेशंस हो। इन सब चीजों के मजे लेने के लिए आपको एक बार यह फिल्म जरुर देखना चाहिए।
कमेंट करें
ये भी पढ़े
Real Estate: खरीदना चाहते हैं अपने सपनों का घर तो रखे इन बातों का ध्यान, भास्कर प्रॉपर्टी करेगा मदद

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। किसी के लिए भी प्रॉपर्टी खरीदना जीवन के महत्वपूर्ण कामों में से एक होता है। आप सारी जमा पूंजी और कर्ज लेकर अपने सपनों के घर को खरीदते हैं। इसलिए यह जरूरी है कि इसमें इतनी ही सावधानी बरती जाय जिससे कि आपकी मेहनत की कमाई को कोई चट ना कर सके। प्रॉपर्टी की कोई भी डील करने से पहले पूरा रिसर्च वर्क होना चाहिए। हर कागजात को सावधानी से चेक करने के बाद ही डील पर आगे बढ़ना चाहिए। हालांकि कई बार हमें मालूम नहीं होता कि सही और सटीक जानकारी कहा से मिलेगी। इसमें bhaskarproperty.com आपकी मदद कर सकता है।
जानिए भास्कर प्रॉपर्टी के बारे में:
भास्कर प्रॉपर्टी ऑनलाइन रियल एस्टेट स्पेस में तेजी से आगे बढ़ने वाली कंपनी हैं, जो आपके सपनों के घर की तलाश को आसान बनाती है। एक बेहतर अनुभव देने और आपको फर्जी लिस्टिंग और अंतहीन साइट विजिट से मुक्त कराने के मकसद से ही इस प्लेटफॉर्म को डेवलप किया गया है। हमारी बेहतरीन टीम की रिसर्च और मेहनत से हमने कई सारे प्रॉपर्टी से जुड़े रिकॉर्ड को इकट्ठा किया है। आपकी सुविधाओं को ध्यान में रखकर बनाए गए इस प्लेटफॉर्म से आपके समय की भी बचत होगी। यहां आपको सभी रेंज की प्रॉपर्टी लिस्टिंग मिलेगी, खास तौर पर जबलपुर की प्रॉपर्टीज से जुड़ी लिस्टिंग्स। ऐसे में अगर आप जबलपुर में प्रॉपर्टी खरीदने का प्लान बना रहे हैं और सही और सटीक जानकारी चाहते हैं तो भास्कर प्रॉपर्टी की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
ध्यान रखें की प्रॉपर्टी RERA अप्रूव्ड हो
कोई भी प्रॉपर्टी खरीदने से पहले इस बात का ध्यान रखे कि वो भारतीय रियल एस्टेट इंडस्ट्री के रेगुलेटर RERA से अप्रूव्ड हो। रियल एस्टेट रेगुलेशन एंड डेवेलपमेंट एक्ट, 2016 (RERA) को भारतीय संसद ने पास किया था। RERA का मकसद प्रॉपर्टी खरीदारों के हितों की रक्षा करना और रियल एस्टेट सेक्टर में निवेश को बढ़ावा देना है। राज्य सभा ने RERA को 10 मार्च और लोकसभा ने 15 मार्च, 2016 को किया था। 1 मई, 2016 को यह लागू हो गया। 92 में से 59 सेक्शंस 1 मई, 2016 और बाकी 1 मई, 2017 को अस्तित्व में आए। 6 महीने के भीतर केंद्र व राज्य सरकारों को अपने नियमों को केंद्रीय कानून के तहत नोटिफाई करना था।