मुझे बचपन में गलत तरीके से छुआ गया था : बिग बॉस प्रतिभागी एजाज खान
- मुझे बचपन में गलत तरीके से छुआ गया था : बिग बॉस प्रतिभागी एजाज खान
मुंबई, 30 नवंबर (आईएएनएस)। बिग बॉस के प्रतिभागी एजाज खान ने अपने बचपन के एक डार्क सीक्रेट का खुलासा किया है। एक टास्क के दौरान वह आगामी एपिसोड में अपने इस डरावने राज का खुलासा करते नजर आएंगे।
एक टास्क के दौरान अपने बेहद निजी चीजों का खुलासा करना होता है जो उनके सिवाय पूरी दुनिया में और कोई नहीं जानता हो। यह टास्क प्रतिभागियों के लिए बेहद भावुक हो जाता है, क्योंकि सभी अपने जीवन के कुछ निजी और जीवन बदल डालने वाली सच्चाइयों से लोगों को अवगत कराते हैं।
रियल्टी शो के फायरब्रांड माने जाने वाले एजाज अपनी आपबीती सुनाने के वक्त भावुक हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें बचपन में गलत तरीके से छुआ गया था। उन्होंने कहा कि उन्होंने इससे वर्षो तक मुकाबला किया और फिर उनके थेरेपिस्ट ने उन्हें इससे बाहर निकाला।
एजाज ने हालांकि अपने पिता को यह बात नहीं बता पाने को लेकर दुख जताया।
आरएचए/एएनएम
Created On :   30 Nov 2020 10:01 PM IST