एक कलाकार के तौर पर खुद को आगे ले जाती रहूंगी: भूमि

एक कलाकार के तौर पर खुद को आगे ले जाती रहूंगी: भूमि

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। अभिनेत्री भूमि पेडणेकर खुद को अथक काम करने वाली कलाकार मानती हैं। उनका कहना है कि वह किरदारों का चयन भी वैसा ही करती हैं, जैसी वह कलाकार बनना चाहती हैं। भूमि ने कहा कि यह दौर अच्छे सिनेमा का है और मैं इंडस्ट्री द्वारा बनाए जा रहे सर्वश्रेष्ठ सिनेमा का हिस्सा बनना चाहती हूं। मैंने खुद के लिए यह लक्ष्य निर्धारित कर रखा है और मैं खुद को निरंतर इस ओर आगे लेकर जाती रहूंगी।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Mood! . . #patipatniaurwoh #vedikatripathi

A post shared by Bhumi (@bhumipednekar) on

एक कलाकार के तौर पर खुद को चुनौती देते रहूंगी, ताकि मैं अपने दृष्टिकोण को समझ सकूं। मैं निरंतर काम करने वाले कलाकारों में से हूं और मुझे हर चीज करना पसंद है। अभिनेत्री ने आगे कहा कि मेरी फिल्मों की पसंद यह बताती है कि मैं किस तरह की कलाकार बनना चाहती हूं।

Created On :   8 Dec 2019 9:11 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story