इंदौर-भोपाल में होगा iifa award 2020 का आयोजन, खर्च होंगे 700 करोड़

IIFA Awards Ceremony-2020 Will Be Held In Bhopal And Indore City
इंदौर-भोपाल में होगा iifa award 2020 का आयोजन, खर्च होंगे 700 करोड़
इंदौर-भोपाल में होगा iifa award 2020 का आयोजन, खर्च होंगे 700 करोड़

डिजिटल डेस्क, भोपाल।  iifa award 2020 इवेंट का आयोजन इस बार मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और इंदौर शहर में होगा। प्रदेश सरकार इस इवेंट के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने बताया है कि आईफा इवेंट 2020 से मध्यप्रदेश का नाम पूरे विश्व के कोने-कोने तक पहुंचेगा। पहला आईफा अवार्ड समारोह वर्ष 2000 में लंदन में आयोजित किया गया था। आईफा अवार्ड से फिल्म जगत की महान सेलिब्रिटीअमिताभ बच्चन का जुड़ाव मध्यप्रदेश के लिए गौरव की बात है।

मंत्री शर्मा ने बताया कि आईफा अवार्ड इवेंट का प्रसारण दुनिया के 90 देशों में किया जाएगा, जिस पर 700 करोड़ रुपये व्यय होंगे। मध्यप्रदेश सरकार इस समारोह में पूरा सहयोग देगी। समारोह के दौरान स्किल डेवलपमेंट के तहत साउंड, लाइट, फिल्म फोटोग्राफी, विजुअल इफेक्ट आदि विधाओं में प्रदेश की प्रतिभाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि यह आयोजन प्रदेश में फिल्मों और पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ रोजगार सृजन में भी मील का पत्थर साबित होगा।

Created On :   20 Dec 2019 1:58 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story