फिल्म इंडस्ट्री को बदनाम करने वालों को जया बच्चन ने लगाई फटकार

Jaya Bachchan reprimands those who defame the film industry
फिल्म इंडस्ट्री को बदनाम करने वालों को जया बच्चन ने लगाई फटकार
फिल्म इंडस्ट्री को बदनाम करने वालों को जया बच्चन ने लगाई फटकार
हाईलाइट
  • फिल्म इंडस्ट्री को बदनाम करने वालों को जया बच्चन ने लगाई फटकार

नई दिल्ली, 15 सितंबर (आईएएनएस)। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद पिछले तीन महीनों से चल रहे आरोप-प्रत्यारोप के बीच समाजवादी पार्टी की सदस्य जया बच्चन ने मंगलवार को राज्यसभा में फिल्म इण्डस्ट्री को बदनाम करने का मुद्दा उठाया।

बच्चन ने सरकार से फिल्म उद्योग के सदस्यों को लगातार कोसे जाने पर प्रतिबंध लगाने की मांग की।

उन्होंने कहा, जिन लोगों को नाम और प्रसिद्धि मिली है, उनमें से कुछ ने इसे गटर कहा है। उन्होंने लोगों का नाम लिए बिना कहा कि उन्हें इण्डस्ट्री को इस तरह बदनाम नहीं करना चाहिए।

उन्होंने आगे कहा, यह फिल्म उद्योग ही है जिसने कई लोगों को नाम और प्रसिद्धि दी। मुट्ठी भर लोगों द्वारा कुछ चीजों के लिए इण्डस्ट्री को लगातार बदनाम करने की प्रक्रिया चलती रही है।

उन्होंने कहा कि इण्डस्ट्री विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को रोजगार देती है और इण्डस्ट्री के कुछ लोग तो सबसे अधिक टैक्स देने वालों में शुमार है।

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन से शादी करने वाली दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन सोशल मीडिया और मीडिया पर हो रही टिप्पणियों से भी व्यथित हैं।

बता दें कि 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के बाद से फिल्म बिरादरी में भाई-भतीजावाद, इनसाइडर-आउटसाइडर के मुद्दे पर खासी बहस चल रही है। वहीं बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने इण्डस्ट्री के अपने सहयोगियों पर लगातार तीखे हमले किए हैं।

एसडीजे-एसकेपी

Created On :   15 Sept 2020 11:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story