करण-अर्जुन फिल्म खास है : सलमान खान

Karan-Arjun movie is special: Salman Khan
करण-अर्जुन फिल्म खास है : सलमान खान
करण-अर्जुन फिल्म खास है : सलमान खान
हाईलाइट
  • करण-अर्जुन फिल्म खास है : सलमान खान

मुंबई, 20 मार्च (आईएएनएस)। साल 1995 में आई फिल्म करण-अर्जुन में अभिनेता सलमान खान और शाहरुख खान ने पर्दा साझा किया था। राकेश रोशन निर्देशित यह फिल्म अपने मेरे करण- अर्जुन आएंगे जैसे डायलॉग और गानों जैसे कई कारणों से हिट हुई थी।

फिल्म के 25 सालों की यात्रा पर चर्चा करते हुए सलमान ने कहा, करण-अर्जुन खास फिल्म है। इसमें पहली बार मैं और शाहरुख पर्दे पर साथ नजर आए थे। इस फिल्म से मेरी कई यादें जुड़ी हुई हैं। करण-अर्जुन पूरी तरह से एंटरटेनमेंट पैकेज है और उसके रिलीज के पांच साल बाद भी प्रशंसक अपने परिवार के साथ बैठ कर इसका आनंद ले सकते हैं।

फिल्म में राखी गुलजार, काजोल और ममता कुलकर्णी भी प्रमुख भूमिकाओं में थीं।

Created On :   20 March 2020 5:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story