- Dainik Bhaskar Hindi
- Bollywood
- Kartik Aryan Shared New Look Of His Film 'Pati Patni Or Woh' & Write Emotional Note
दैनिक भास्कर हिंदी: 'पति पत्नी और वो' के सेट से अपनी फोटो शेयर कर कार्तिक ने कहा...

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। एक्टर कार्तिक आर्यन ने लव आज की शूटिंग खत्म होने के बाद फिल्म 'पति पत्नी और वो' की शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म के सेट से कार्तिक ने अपने लुक की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस फोटो में कार्तिक बिल्कुल अलग ही नजर आ रहे हैं। खास बात यह है कि इस फोटो में कार्तिक की मूंछे दिखाई दे रही हैं, जो आज से पहले किसी फिल्म में देखने नहीं मिली।
वे इस फिल्म में चिंटू त्यागी का किरदार निभा रहे हैं। कार्तिक ने अपनी तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए इमोशनल नोट भी लिखा। उन्होंने लिखा कि "एक किरदार को, उसकी दुनिया को पीछे छोड़ना... और एक नए किरदार में ढलना तकलीफदेह है। लेकिन मजेदार प्रक्रिया है। एक अभिनेता होने के नाते आपको एक ही जिंदगी में बहुत सारी जिंदगी जीने को मिली है।"
कार्तिक पहले भी इस फिल्म में अपने किरदार के बारे में बात कर चुके हैं। उन्होंने कहा था कि इस फिल्म में उनका रोल एक समर्पित और आशिक मिजाज पति का है। बता दें मुदस्सर अजीज के निर्देशन में बन रही यह फिल्म 1978 में आई बीआर चोपड़ा की फिल्म 'पति पत्नी और वो' का रीमेक है। फिल्म में कार्तिक आर्यन के अलावा अनन्या पांडे और भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिका में हैं। भूमि कार्तिक की पत्नी और अनन्या सेक्रेटरी के रोल में हैं।
इसके अलावा कार्तिक सारा अली खान के साथ फिल्म् लव आज कल में भी नजर आने वाले हैं। पिछले दिनों दोनों इस फिल्म को लेकर सुर्खियों में बनें हुए हैं। इतना ही नहीं दोनों सितारों के अफेयर्स की चर्चा ने भी हवा पकड़ी। फिल्म के बाद कार्तिक और सारा ने एक दूसरे के लिए इमोशनल नोट भी लिखा था।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl