कैटरीना-विक्की कौशल ने साथ में सेलिब्रेट किया न्यू ईयर ! फैंस-'बोले जोड़ी सलामत रहे'

डिजिटल डेस्क (भोपाल)। फिल्मी गलियारे में काफी दिनों से यह चर्चा है कि कैटरीना कैफ और एक्टर विक्की कौशल एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, लेकिन इन दोनों ने कभी भी इस बात की पुष्टि नहीं की है। न्यू ईयर सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। एक तरफ कैटरीना कैफ अपनी बहन के साथ हैं तो वहीं विक्की कौशल भी अपने भाई के साथ नजर आ रहे हैं। हालांकि, दोनों कोशिश करते हैं कि पब्लिक के सामने कभी भी एक साथ ना हो, सिर्फ इवेंट के दौरान ही दोनों का कई बार साथ देखा गया है। इसके पहले दोनों दीपावली पर साथ नजर आए थे। अब सोशल मीडिया की लेटेस्ट तस्वीरों ने फैंस को एक बार फिर यह अहसास करा दिया है कि दोनों के बीच कुछ तो पक रहा है।

इन लेटेस्ट तस्वीरों के सामने आने के बाद कैटरीना और विक्की दोनों ने अपने संबंधित भाई-बहनों, इसाबेल कैफ और सनी कौशल के साथ नए साल पर खुलकर तस्वीरें साझा की हैं। हालांकि, किसी भी फोटो में कैटरीना और विक्की एक साथ नहीं है। फैंस ने अनुमान लगाया है कि उन दोनों ने अलीबाग में एक साथ नया साल मनाया है। किसी ने कमेंट करते हुए लिखा है कि "बोले जोड़ी सलामत रहे" । तो किसी लिखा है कि "तो कैटरीना, विक्की, ईसा और सनी इन सभी ने नया साल साथ में बिताया और हमें कोई खबर नहीं मिली, यह तो अनफेयर है"।

Katrina Kaif Vicky Kaushal photos

Vicky Kaushal photos

Created On :   2 Jan 2021 12:45 PM IST












