कोविड-19 : बुजुर्गों को लेकर चिंतित दीया मिर्जा
- कोविड-19 : बुजुर्गों को लेकर चिंतित दीया मिर्जा
मुंबई, 25 मार्च (आईएएनएस) अभिनेत्री दीया मिर्जा ने कोरोनावायरस महामारी के बीच सोशल मीडिया के माध्यम से बुजुर्ग नागरिकों के लिए चिंता व्यक्त की है।
अभिनेत्री ने ट्वीट कर सरकार से कर्फ्यू के दिशानिर्देशों को स्पष्ट करने का आग्रह किया है, ताकि समाज के कमजोर वर्ग आने वाले दिनों के लिए बेहतर योजना बना सकें।
अभिनेत्री ने 24 मार्च को ट्वीट किया, मैं सीएचएस में रहती हूं, जहां के 80 प्रतिशत नागरिक बुजुर्ग हैं। कई अकेले भी रहते हैं। हम सब्जियां और फल नहीं खरीद पा रहे हैं, क्योंकि सभी विक्रेताओं का कहना है कि पुलिस ने उन्हें प्रमुख बाजार में जाने की अनुमति नहीं दी है। ऑनलाइन डिलीवरी भी बंद है। आवश्यक चीजें तो आवश्यक हैं ही।
अभिनेत्री ने आगे कहा, हमने अपने बुजुर्ग सदस्यों की उम्र/जरूरतों को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य प्रोटोकॉल बनाए हैं। इस कर्फ्यू के दौरान उचित दिशानिर्देशों की आवश्यकता है, ताकि पड़ोस के सब्जी विक्रेता प्रमुख बाजार तक पहुंच सकें। उन्होंने कहा कि कर्फ्यू की जरूरत का सम्मान करें, लेकिन यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि जरूरी चीजें प्रभावित न हों।
Created On :   25 March 2020 5:30 PM IST