कोविड 19 : बच्चों से दूरी ने किया डिप्लो को दुखी
- कोविड 19 : बच्चों से दूरी ने किया डिप्लो को दुखी
लॉस एंजेलिस, 18 मार्च (आईएएनएस)। डीजे डिप्लो अपने बच्चों से कोरोनावायरस के मद्देनजर दूरी बना कर रख रहे हैं, जब तक की उनका संक्रमण का टेस्ट नेगेटिव न आ जाए।
एसशोबिज डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, हालांकि डिप्लो, जिनका वास्तविक नाम वेस्ले पेंट्ज है, वह कोविड 19 से संक्रमित नहीं पाए गए हैं, लेकिन उन्होंने अपने प्रशंसकों से इंस्टाग्राम पर कहा कि वे स्वास्थ्य अधिकारियों के निर्देश का पालन कर रहे हैं और अपने परिवार से दूर रह रहे हैं। उनके परिवार में बेटा लेजर ली लुईस (पांच) और लोकेट हैं।
इंस्टाग्राम पोस्ट पर एक वीडियो के साथ डीजे ने लिखा, अभी जो कठिन परिस्थिति है, उसे समझने के लिए मेरे बेटे काफी छोटे हैं, लेकिन वे हमारी तरह परेशान और बेचैन नहीं हैं।
उन्होंने कैप्शन में आगे लिखा, वह अपनी दादी के साथ एक घर में रहेंगे। बीते चार सप्ताह में मैं सैकड़ों लोगों के संपर्क में आया हूं..और मैं घर से तब तक दूर हूं, जब तक वायरस के पनपने की अवधि खत्म नहीं हो जाती।
Created On :   18 March 2020 3:30 PM IST