कोविड-19 : आइसोलेशन में माइली सायरस, 5 दिनों से नहीं नहा पाईं

Kovid-19: Miley Cyrus in isolation, unable to bathe for 5 days
कोविड-19 : आइसोलेशन में माइली सायरस, 5 दिनों से नहीं नहा पाईं
कोविड-19 : आइसोलेशन में माइली सायरस, 5 दिनों से नहीं नहा पाईं
हाईलाइट
  • कोविड-19 : आइसोलेशन में माइली सायरस
  • 5 दिनों से नहीं नहा पाईं

लॉस एंजेलिस, 20 मार्च (आईएएनएस)। गायिका माइली साइरस कोरोनावायरस आइसोलशन में हैं, जिसके कारण वह बीते पांच दिनों से नहीं नहा पाई हैं।

गायिका (27) ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने पांच दिनों से अपने कपड़े नहीं बदले हैं, साथ ही वह बीते पांच दिनों से नहा भी नहीं पाई हैं।

गायिका के इंस्टाग्राम शो ब्राइट माइंडेड : लाइव विद माइली साइरस के एक क्लिप में वह कह रही हैं, मैं पांच दिनों से इस स्वेटपैंट से बाहर नहीं आ पाई हूं।

उन्होंने आगे कहा, अभी फिलहाल ऐसा करने की कोई योजना नहीं है।

साझा की गई वीडियो पर एक व्यक्ति ने लिखा, आशा है कि एक वक्त के बाद आप इन्हें धोएंगी। ऐसी और कई चीजें हैं, जिसे आप नहीं कर सकती।

Created On :   20 March 2020 4:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story