300 करोड़ की 'रामायण', ऋतिक -दीपिका निभाएंगें राम-सीता का किरदार !

Mantena’s big-screen Ramayana would be in 3D and budgeted at Rs 300 crores
300 करोड़ की 'रामायण', ऋतिक -दीपिका निभाएंगें राम-सीता का किरदार !
300 करोड़ की 'रामायण', ऋतिक -दीपिका निभाएंगें राम-सीता का किरदार !

डिजिटल डेस्क,मुंबई। फिल्म निर्माता मधु मेंटाना महाकाव्य रामायण पर 300 करोड़ की लागत वाली फिल्म बनाने जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस पूरी फिल्म को 3D में बनाने की तैयारी की जा रही हैं। सूत्रों के अनुसार, इस फिल्म का डायरेक्शन आमिर खान की फिल्म "दंगल" बनाने वाले नितेश कुमार कर सकते हैं। जिसमें ऋतिक और दीपिका लीड रोल में राम-सीता का किरदार निभाते हुए नजर आएंगें। हालांकि, अभी इसकी औपचारिक घोषणा नहीं की गई हैं।

Fighter': Hrithik Roshan-Deepika Padukone come together for the first time

मधु मेंटाना ने कुछ रिसर्च स्कॅालर्स को रामायण पर रिसर्च करने को कहा है,इससे फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार करने में मदद मिलेगी। वहीं यह भी बताया जा रहा है कि 300 करोड़ में बनने वाली फिल्म दूसरी फिल्मों की तुलना में  काफी बड़ी हो सकती हैं। क्योंकि फिल्म मेकर्स रामायण का हर पहलू और किस्सा को दर्शकों के बीच लाना चाहते है। ऐसे में फिल्म "रामायण" को दो भागों में रिलीज किया जा सकता हैं।

हालांकि, इस फिल्म के रिलीज डेट को  लेकर अभी कुछ नहीं बताया गया हैं लेकिन दर्शकों को ऋतिक और दीपिका की जोड़ी फिल्म "फाइटर" में भी नजर आएगी।

Will Hrithik Roshan play Lord Krishna's role in 'Draupadi'? Deepika  Padukone breaks silence

Created On :   29 Jan 2021 5:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story