माइली के पिता नए आईफोन के साथ कर रहे हैं संघर्ष

Mileys father is struggling with the new iPhone
माइली के पिता नए आईफोन के साथ कर रहे हैं संघर्ष
माइली के पिता नए आईफोन के साथ कर रहे हैं संघर्ष
हाईलाइट
  • माइली के पिता नए आईफोन के साथ कर रहे हैं संघर्ष

लॉस एंजेलिस, 20 मार्च (आईएएनएस)। मशहूर पॉप स्टार माइली साइरस ने इस बात का खुलासा किया है कि दुनियाभर में कोरोनावायरस के इस घातक प्रकोप के बीच किस तरह से वह अपने पिता व गायक-गीतकार बिली रे साइरस संग जुड़ी हुई हैं।

फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, माइली ने बताया है कि विश्व में फैली इस महामारी के दौरान लोग सावधानी का ध्यान रखते हुए सार्वजनिक स्थलों से दूरी बना रहे हैं, आपस में कम मिल रहे हैं और ऐसे में अपने करीबियों से जुड़े रहने के लिए उनके पिता ने एक नया आईफोन खरीदा है, लेकिन इसे सही से चलाते कैसे हैं, इस बारे में उन्हें बहुत ज्यादा जानकारी नहीं है।

माइली ने कहा, मेरे पिता बड़े ही मजेदार हैं, उन्होंने दो ब्लैकबेरी खरीदा है क्योंकि उनका कहना है कि ये एक आईफोन के बराबर है। वह अभी भी ब्लैकबेरी का ही इस्तेमाल कर रहे हैं। यह बेहद दुखद है कि उन्हें फेसटाइम के लिए मेरी दादी के घर जाना पड़ता है क्योंकि दादी को पता है कि फेसटाइम कैसे करना है और उन्हें नहीं पता है!

Created On :   20 March 2020 2:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story