लंदन से लौटने के बाद मिमि 7 दिन रहेंगी अलग-थलग

Mimi will be isolated for 7 days after returning from London
लंदन से लौटने के बाद मिमि 7 दिन रहेंगी अलग-थलग
लंदन से लौटने के बाद मिमि 7 दिन रहेंगी अलग-थलग
हाईलाइट
  • लंदन से लौटने के बाद मिमि 7 दिन रहेंगी अलग-थलग

कोलकाता, 18 मार्च (आईएएनएस)। इंग्लैंड से मंगलवार को भारत लौटीं बंगाली फिल्म अभिनेत्री और तृणमूल कांग्रेस की सांसद मिमि चक्रवर्ती ने ऐलान किया है कि कोरोनावायरस के प्रकोप के मद्देनजर एहतियात के तौर पर अगले सात दिनों तक वह अपने घर में बिल्कुल अलग-थलग रहेंगी और यहां तक कि अपने परिवार के सदस्यों से भी मुलाकात नहीं करेंगी।

कोलकाता में नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचते ही मिमि को थर्मल स्क्रीनिंग और कोरोनावायरस से संबंधित अन्य औपचारिकताओं में से होकर गुजरना पड़ा। मिमि इंग्लैंड में अपनी फिल्म बाजी की शूटिंग के चलते व्यस्त थीं।

अन्य साथी कलाकारों के साथ टर्मिनल से बाहर निकलते हुए उन्होंने लोगों से अपील की कि वे महामारी को फैलने से रोकने के लिए सरकारी निर्देशों का पालन करें।

जादवपुर से लोक सभा सदस्य मिमि ने कहा, मैं दुबई होकर यूके से लौटी हूं, इसलिए सभी प्रकार की सावधानियां बरती गई हैं। मैंने अपने माता-पिता से मुझसे घर पर न मिलने को कहा है। मेरे पिता की उम्र 65 साल से ज्यादा है। अगले सात दिनों तक मैं अपने घर में ही रहूंगी।

Created On :   18 March 2020 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story