आईसीएसई परीक्षा में विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

Outstanding performance of students in ICSE exam
आईसीएसई परीक्षा में विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन
सौ फीसदी परिणाम आईसीएसई परीक्षा में विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सीआईसीएसई बोर्ड ने रविवार शाम को अपनी 10वीं कक्षा के नतीजे जारी किए, जिसमें शहर के विद्यार्थियों ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। शहर के सभी स्कूलों ने अपना शत-प्रतिशत परिणाम लगने का दावा किया है।  मैरी पॉसपिन्स एकेडमी के छात्र रिषभ उकस ने 94.6% अंक हासिल करके सर्वोत्तम प्रदर्शन किया। तो वहीं छात्रा हरनूर कौर हजरा ने 94% अंक हासिल किए। इसी तरह आरव शर्मा ने 92.8% अंक हासिल करके सफलता प्राप्त की। नवनी निमजे ने 90.6%, सुमेश नागवंशी ने 90.4% और गगनदीप सिंह ने 90% अंक हासिल कर सफलता प्राप्त की।  गौरतलब है कि नागपुर समेत देश भर से 2,31,063 विद्यार्थियों ने यह परीक्षा दी थी। परीक्षा में 99.98% विद्यार्थी सफल हुए हैं। छात्राएं इस बार भी आगे रहीं। 99.98% छात्राएं और 99.97% छात्र परीक्षा में सफल हुए हैं।
 

Created On :   18 July 2022 10:51 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story