- Dainik Bhaskar Hindi
- Bollywood
- Outstanding performance of students in ICSE exam
सौ फीसदी परिणाम: आईसीएसई परीक्षा में विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सीआईसीएसई बोर्ड ने रविवार शाम को अपनी 10वीं कक्षा के नतीजे जारी किए, जिसमें शहर के विद्यार्थियों ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। शहर के सभी स्कूलों ने अपना शत-प्रतिशत परिणाम लगने का दावा किया है। मैरी पॉसपिन्स एकेडमी के छात्र रिषभ उकस ने 94.6% अंक हासिल करके सर्वोत्तम प्रदर्शन किया। तो वहीं छात्रा हरनूर कौर हजरा ने 94% अंक हासिल किए। इसी तरह आरव शर्मा ने 92.8% अंक हासिल करके सफलता प्राप्त की। नवनी निमजे ने 90.6%, सुमेश नागवंशी ने 90.4% और गगनदीप सिंह ने 90% अंक हासिल कर सफलता प्राप्त की। गौरतलब है कि नागपुर समेत देश भर से 2,31,063 विद्यार्थियों ने यह परीक्षा दी थी। परीक्षा में 99.98% विद्यार्थी सफल हुए हैं। छात्राएं इस बार भी आगे रहीं। 99.98% छात्राएं और 99.97% छात्र परीक्षा में सफल हुए हैं।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।
खबरें और भी हैं...
डिजिटल क्रांति के दौर मे: जयपुर से नागपुर पत्र पहुंचने में लगे 7 माह
1 जून से 15 जुलाई तक 530.6 मिमी बारिश : नागपुर जिले की 7 तहसीलों में अतिवृष्टि, प्रशासन ने दिए सतर्कता के आदेश
2010 सैंपल में 188 नए मरीज: नागपुर में 5 महीने बाद कोरोना के सक्रिय मरीज 1013
सफलता: सीए परीक्षा में चमके नागपुर जिले के आयुष और केशव
वेतन का मामला: कैट का सीबीआईसी को नोटिस, मांगा जवाब