#MeToo से बरी होने पर छलका अली का दर्द, इंटरव्यू के दौरान फफक-फफक कर रो पड़े अली

Pakistani Actor Ali Zafar Cried In TV Interview As He Talks About METOO
#MeToo से बरी होने पर छलका अली का दर्द, इंटरव्यू के दौरान फफक-फफक कर रो पड़े अली
#MeToo से बरी होने पर छलका अली का दर्द, इंटरव्यू के दौरान फफक-फफक कर रो पड़े अली

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। #MeToo मूवमेंट महिलाओं के लिए काफी असरदार साबित हुआ। कई बड़े एक्टर्स का नाम इस कैंपेन में सामने आया। हालीवुड, बॉलीवुड के अलावा पाकिस्तान में भी इसका असर देखने को मिला। पाकिस्तान के मशहूर एक्टर अली जफर का नाम भी इस कैंपेन में आया। बॉलीवुड की कई फिल्मों में हिट नंबर दे चुके अली जफर पर एक साल पहले सिंगर मीशा शफी ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। इस मामले की जांच हुई और कोर्ट ने सुनवाई के मामले को खारिज कर दिया। लंबे समय बाद अली ने इस मुद्दे पर अपनी राय व्यक्त की। 

अली इस आरोप से इतना परेशान थे कि वे इंटरव्यू के दौरान फफक फफक के रो पड़े। इंटरव्यू में अली ने कहा, "इतने लंबे वक्त से मैं, मेरा परिवार और मेरे बच्चों ने मिलकर ये दर्द सहा है, मैंने एक साल तक एक भी शब्द नहीं बोला। मैंने सोचा था कि मैं जो करूंगा वो कोर्ट के जरिए करूंगा।"

"लेकिन उन लोगों ने मेरे खिलाफ फेक अकाउंट बनाकर मुझे बदनाम किया। सोशल मीडिया पर मेरे खिलाफ कैंपेन चलाया गया। उन लोगों ने मेरा करियर खत्म करने की पूरी कोशिश की।"

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Sure feels like a great day Time to expose the truth. #truth #justice #expose

A post shared by Ali Zafar (@ali_zafar) on

गौरतलब है कि मीशा ने एक साल पहले अली पर आरोप लगाते हुए एक पोस्ट लिखा था। मीशा ने लिखा था कि "एक प्राइवेट स्टूडियो में अली जफ़र ने मेरे साथ बदतमीजी की थी। अली कई और महिलाओं के साथ भी इस तरह का बर्ताव कर चुके हैं। अली ने कई बार मेरे साथ बदतमीजी करने की कोशिश की जो मेरे और मेरे परिवार के लिए बहुत बड़ा दर्द था।"

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

LINK IN BIO: For one whole year I have been silent while facts were being distorted and me, my family and my supporters were being cyber bullied through fake accounts SHOCKINGLY being followed, endorsed and retweeted by Meesha’s own lawyer who claims to be an “internet rights activist” and “human rights lawyer”. Same fake accounts were printed in various credible publications to build a narrative against me. If there is anything more shamefully criminal, it’s this! I have filed a case against them too in the FIA. Enough is enough! This is my statement regarding my case against #MeeshaShafi. She should stop hiding behind fake accounts to fight her case and instead come to the court to face the truth. #FaceTheCourtMeeshaShafi Click on link in my bio for my video statement.

A post shared by Ali Zafar (@ali_zafar) on

अब जब यह मामला पूरी तरह निपट गया है। कोर्ट द्वारा भी इस खारिज कर दिया है तो अली जफर ने मीशा पर मान हानि का केस लगाया है। कोर्ट का फैसला आने के बाद अली ने कहा "मीशा शफी ने मुझ पर जो भी केस किए थे कोर्ट ने उन सभी को खारिज कर दिया। उनके इस तरह के झूठे आरोपों ने मुझे बहुत परेशान किया। अब वो इससे भागने की कोशिश कर रही हैं। मैंने उन पर मानहानि का केस किया है। अब मेरा जो नुकसान हुआ है वो इसकी भरपाई करें।"

Created On :   30 April 2019 9:07 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story