- Dainik Bhaskar Hindi
- Bollywood
- Playback Singer Monali Thakur Is Celebrating Her 34th Birthday
दैनिक भास्कर हिंदी: Monali Thakur B'day: 'सवार लूं' से सवार लिया अपना कॅरियर, बंगाली फिल्मों में कर चुकी हैं काम
डिजिटल डेस्क, मुम्बई। प्लेबैक सिंगर मोनाली ठाकुर आज अपना 34 वां जन्मदिन मना रही हैं। उनका जन्म 3 नवम्बर 1985 को कलकत्ता में हुआ था। मोनाली के बारे में यह कहना गलत नहीं होगा कि उन्हें संगीत जन्म से उपहार में मिला है। क्योंकि उनके पिता शक्ति ठाकुर बंगाली सिंगर हैं। उनकी बहन मेहुली भी प्लेबैक सिंगर हैं। बहुत कम लोग जानते हैं कि मोनाली सिंगर होने के साथ साथ एक ट्रेंड भरतनाट्यम और हिपहॉप डांसर हैं। मोनाली ने इंडियन आइडल के दूसरे सीजन में अपनी जगह बनाई और उसके बाद 'सवार लूं', 'मोह मोह के धागे' और 'बद्री की दुल्हनिया' जैसे सुपरहिट गाने भी गा चुकीं हैं।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: उजड़ा चमन की स्क्रीनिंग में नजर आए अजय देवगन, कार्तिक आर्यन
दैनिक भास्कर हिंदी: जब मोदी से मिले बॉलीवुड सेलेब्स, सभी ने कहा- 'तू खींच मेरी फोटो...'
दैनिक भास्कर हिंदी: पिता बनने के बाद सेल्फिश हो गए हैं शाहिद, करने लगे हैं अपने पेरेंट्स की ज्यादा इज्जत
दैनिक भास्कर हिंदी: अब 'तांडव' करते नजर आएंगे सैफ, इस शो पर आधारित वेब सीरीज में निभाएंगे नेता की भूमिका
दैनिक भास्कर हिंदी: मां बनना चाहती हैं दीपिका! बेबी प्लानिंग को लेकर कही ये बात