शानदार अभिनेता थे ऋषि कपूर : जयराम ठाकुर

Rishi Kapoor was a great actor: Jairam Thakur
शानदार अभिनेता थे ऋषि कपूर : जयराम ठाकुर
शानदार अभिनेता थे ऋषि कपूर : जयराम ठाकुर

शिमला, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गुरुवार को फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर के आकस्मिक निधन पर दुख प्रकट कर कहा कि वे बहुमुखी प्रतिभा वाले अभिनेता थे।

मुख्यमंत्री ठाकुर ने कहा, ऋषि कपूर एक बहुमखी प्रतिभा वाले अभिनेता थे। उन्होंने लगभग पांच दशकों के शानदार करियर में बॉबी, नसीब, कर्ज, कूली, चांदनी, प्रेम-रोग और हिना जैसी फिल्मों में अपने अभिनय कौशल से लाखों लोगों का दिल जीता।

उन्होंने कहा कि भारतीय फिल्म उद्योग में उनका एक बड़ा योगदान है और उन्हें हमेशा एक महान अभिनेता और अच्छे व्यक्ति के रूप में याद किया जाएगा।

इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर भी ऋषि कपूर और एक दिन पहले ही निधन के बाद सुपुर्द-ए-खाक हुए अभिनेता इरफान खान की तस्वीर साझा कर उन्हें भी श्रद्धांजलि दी।

दोनों दिग्गज अभिनेताओं के कॉलार्ज वाली तस्वीर पर लिखा था, अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि- ऋषि कपूर, इरफान खान।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने तस्वीर शेयर करते हुए कहा, अभिनय शब्द की असली परिभाषा देने वाले बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर और इरफान खान के निधन पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। उत्कृष्ट अभिनय के माध्यम से वो दोनों हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे।

Created On :   30 April 2020 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story