- Dainik Bhaskar Hindi
- Bollywood
- Ronnie Screwvala Criticized Komal Nahta & Taran Adarsh For Box Office Figures
दैनिक भास्कर हिंदी: बॉक्स ऑफिस के सही आंकड़े पेश करें व्यापार विश्लेषक: रॉनी स्क्रूवाला
डिजिटल डेस्क, मुम्बई। फिल्मकार रॉनी स्क्रूवाला ने बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों को बढ़ा-चढ़ाकर और गलत पेश करने के लिए फिल्म व्यापार विश्लेषकों की आलोचना की है। स्क्रूवाला ने मंगलवार को ट्विटर पर फिल्म व्यापार विश्लेषक कोमल नाहटा और तरण आदर्श से बढ़ा-चढ़ाकर कहने के बजाय बॉक्स ऑफिस के विश्वसनीय और प्रामाणिक आंकड़े साझा करने के लिए कहा।
Isn’t it time everyone reports Box Office numbers accurately! @KomalNahta @taran_adarsh ... accuracy of information builds CREDIBILITY which the movie industry needs so badly ... and not sure how long-to appease egos will Studios and all keep encouraging pumped up data on numbers
— Ronnie Screwvala (@RonnieScrewvala) October 29, 2019
उन्होंने लिखा कि क्या यह सही वक्त नहीं है जब हर कोई बॉक्स ऑफिस के सही आंकड़ों की जानकारी दे। कोमल नाहटा, तरण आदर्श..सूचना की सटीकता विश्वसनीयता का निर्माण करती है, जिसकी आवश्यकता फिल्म उद्योग को बहुत ज्यादा है। निश्चित नहीं हूं कि कब तक इस तरह से स्टूडियोज का तुष्टीकरण किया जाएगा और प्रोत्साहित करने के लिए बढ़ा-चढ़ाकर आंकड़ों को दिखाया जाएगा।
रॉनी के इस ट्वीट का संबंध लोग हालिया रिलीज फिल्म हाउसफुल 4 से जोड़कर देख रहे हैं। जिसने अपनी रिलीज के महज पांच दिनों के अंदर 100 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है। हालांकि, उन्होंने स्पष्टीकरण देते हुए यह कहा कि उनका यह ट्वीट किसी फिल्म विशेष से संबंधित नहीं है। उनकी हालिया प्रोड्क्शन मेड इन चाइना पिछले हफ्ते हाउसफुल 4 के साथ रिलीज हुई थी।
--आईएएनएस
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: पीएम मोदी ने कहा, गांधी और गांधीवाद पर फिल्म बनाएं
दैनिक भास्कर हिंदी: जब मोदी से मिले बॉलीवुड सेलेब्स, सभी ने कहा- 'तू खींच मेरी फोटो...'
दैनिक भास्कर हिंदी: पिता बनने के बाद सेल्फिश हो गए हैं शाहिद, करने लगे हैं अपने पेरेंट्स की ज्यादा इज्जत
दैनिक भास्कर हिंदी: अब 'तांडव' करते नजर आएंगे सैफ, इस शो पर आधारित वेब सीरीज में निभाएंगे नेता की भूमिका
दैनिक भास्कर हिंदी: मां बनना चाहती हैं दीपिका! बेबी प्लानिंग को लेकर कही ये बात