इस शुक्रवार सैफ अली खान की फिल्म 'जवानी जानेमन' सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है। फिल्म में उनके साथ आलिया फर्नीचरवाला, तब्बू, चंकी पांडे, कुमुद पंत, कुमुद मिश्रा जैसे कलाकार हैं। यह एक ड्रामा, रोमांस और कॉमेडी फिल्म है। नितिन कक्कड़ के डायरेक्शन में बनीं इस फिल्म की कुल अवधि 2 घंटे 10 मिनट है। फिल्म के ट्रेलर को तो काफी अच्छा रिस्पांस मिला, लेकिन अब यह देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म बॉक्स आफिस पर क्या रंग दिखाती है।
शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाली मलाला यूसुफजई पर आधारित फिल्म 'गुल मकई' भी 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। 2 घंटे 12 मिनट की इस फिल्म का डायरेक्शन अमजद खान ने किया है। फिल्म में रीम समीर शेख, दिव्या दत्ता, अतुल कुलकर्णी, मुकेश ऋषि जैसे कलाकार हैं। यह एक मोटिवेशनल स्टोरी है, जो आपको जिंदगी में कुछ हासिल करने के लिए मोटिवेट करेगी।
लंबे समय बाद हिमेश रेशमिया एक बार फिर पर्दे पर अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरते नजर आएंगे। उनकी फिल्म हैप्पी हार्डी एंड हीर भी इस शुक्रवार सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म में हिमेश के अलावा सोनिया मान, मनमीत सिंह, दीप मनदीप, अश्विन धर, तृप्ति खामकर जैसे कलाकार हैं। हिमेश इस फिल्म में डबल रोल में हैं। खास बात यह है कि इस फिल्म का एक गाना सोशल मीडिया सेंसेशन रानू मंडल ने गाया है।
एक्शन, क्राइम, थ्रिलर फिल्म 'रन जिंदगी रन' भी बॉक्स आफिस पर रिलीज हो रही है। फिल्म में नितेश श्रीवास्तव, निधि श्रीवास्तव, निशा चौधरी, लोकेश गोरकर जैसे कलाकार हैं। 2 घंटे 35 मिनट की इस फिल्म को प्रदेश की अलग-अलग खूबसूरत लोकेशंस पर शूट किया गया है।