- Dainik Bhaskar Hindi
- Bollywood
- Salman Khan Posted A Special Video Message For Shah Rukh Khan 54th Birthday
दैनिक भास्कर हिंदी: शाहरुख ने जन्मदिन पर नहीं उठाया सलमान का फोन, फिर सलमान ने ऐसे किया विश
डिजिटल डेस्क, मुम्बई। हैदराबाद में अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालकर सलमान खान ने शाहरुख खान के 54वें जन्मदिन के मौके पर एक विशेष वीडियो संदेश पोस्ट किया। वीडियो में सलमान के साथ कलाकार जैकलीन फर्नाडीज, सोनाक्षी सिन्हा, डेजी शाह, सोहेल खान, शेरा, आयुष शर्मा और मनीष पॉल शाहरुख खान के लिए बर्थ डे सॉन्ग गाते दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने शाहरुख के हाथ खोलकर किए जाने वाले सिग्नेचर पोज की भी नकल की।
शाहरुख को जन्मदिन की बधाई देने के बाद सलमान ने उनसे पूछा कि वे उनका कॉल क्यों नहीं उठा रहे हैं। वीडियो में सलमान को कहते सुना जा सकता है, अबे तुझे फोन किया था.. फोन तो उठा लेता मेरा। इसके जवाब में सोनाक्षी को कहते सुना जा सकता है, वेरी बैड..वेरी बैड (बहुत बुरी बात है)। सलमान ने वीडियो के कैप्शन में लिखा कि हैपी बर्थ डे खान साहब... हमारी इंडस्ट्री का किंग खान। इसके जवाब में शाहरुख ने सलमान को शुक्रिया कहते हुए कहा कि वे उन्हें मिस कर रहे थे।
शाहरुख ने वीडियो में कमेंट किया कि सलमान, भाई शुक्रिया। आपको बहुत मिस किया आज। लेकिन आप मेरी मां के शहर हैदराबाद में लोगों को खुश कर रहे हैं! लव यू और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया। जल्दी वापस आओ ताकि मुझे तुम से जन्मदिन की झप्पी मिल सके। सलमान दंबग टूर के सिलसिले में इन दिनों हैदराबाद में हैं।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: पुलिस एक्शन शैली की बाप होगी सलमान की अगली फिल्म, अब ईद होगी राधे की
दैनिक भास्कर हिंदी: सलमान के बॉडीगार्ड शेरा अब बने जनता के बॉडीगार्ड, शिवसेना की ली सदस्यता
दैनिक भास्कर हिंदी: सलमान खान महापुरुष हैं : बिग बॉस प्रतिभागी सिद्धार्थ डे
दैनिक भास्कर हिंदी: इसलिए वेब सीरीज में काम नहीं करना चाहते सलमान, इस तरह के सीन्स पर है आपत्ति
दैनिक भास्कर हिंदी: पर्यावरण को लेकर बोले सलमान, न करें प्लास्टिक का इस्तेमाल