- Dainik Bhaskar Hindi
- Bollywood
- Salman Khan's Film Bharat's Fourth Poster Has Been Released
दैनिक भास्कर हिंदी: फिल्म भारत का चौथा पोस्टर रिलीज, नेवी ऑफिसर के लुक में नजर आ रहे सलमान

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। सलमान की फिल्म भारत का चौथा पोस्टर भी रिलीज हो चुका है। सलमान खान ने इस पोस्टर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। इस पोस्टर को शेयर करते हुए सलमान ने कैप्शन में लिखा कि "मेरी मिट्टी, मेरा देश, भारत को सलाम।" इस पोस्टर में सलमान के साथ कटरीना कैफ भी नजर आ रही हैं। वहीं सलमान इसमें नेवी ऑफिसर के लुक में नजर आ रहे हैं।
Meri Mitti. Mera Desh!#BharatKoSalaam @Bharat_TheFilm @aliabbaszafar @atulreellife @itsBhushanKumar #KatrinaKaif #Tabu @bindasbhidu @DishPatani @WhoSunilGrover @sonalikulkarni @norafatehi @iaasifsheikh @nikhilnamit @reellifeprodn @SKFilmsOfficial @TSeries pic.twitter.com/Q2Wrain1UO
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) April 18, 2019
Aur phir humare zindagi mein aayi 'Madam Sir' #KatrinaKaif #BharatKaJunoon@Bharat_TheFilm @aliabbaszafar @atulreellife @itsBhushanKumar #Tabu @bindasbhidu @DishPatani @WhoSunilGrover @sonalikulkarni @norafatehi @nikhilnamit @reellifeprodn @SKFilmsOfficial @TSeries pic.twitter.com/qYrN389i16
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) April 17, 2019
इसके पहले सलमान ने जो पोस्टर शेयर किया था। उसमें कैटरीना का लुक सामने आया है। इस पोस्टर को शेयर करते हुए, सलमान ने कैप्शन में लिखा कि "...और फिर हमारी जिंदगी में आईं मैडम सर।" कैटरीना इस पोस्टर में कर्ल हेयर के साथ बहुत ही खूबसूरत लग रही है। उन्हें देखकर समझ आता है कि उनका किरदार बहुत ही स्ट्रॉग है और अलग है। इस पोस्टर में 1970 है। वहीं नीचे की तरफ कई लोग नजर आ रहे हैं।
सलमान द्वारा रिलीज किए गए पहले पोस्टर में 2010 और दूसरे पोस्टर में 1964 के वक्त को दिखाने की कोशिश की गई है। इस फिल्म में एक व्यक्ति के जीवन को दर्शाया गया है। इसके पहले जो पोस्टर रिलीज हुआ था। उसमें सलमान एक बूढ़े की भूमिका में थे। पोस्टर को शेयर करते हुए सलमान ने कैप्शन में लिखा है कि "जितने सफेद बाल मेरे सर और दाढ़ी पर हैं, उससे कई ज्यादा रंगीन मेरी जिंदगी रही है।" इस लुक में भी सलमान के फैंस उन्हें पसंद कर रहे हैं। उनके फैंस का कहना है कि भाई की बात ही अलग है।
फिल्म भारत का डायरेक्शन अली अब्बास जफर ने किया है। इसके पहले भी दोनों 'सुल्तान' और 'टाइगर जिंदा है' जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रहीं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म भी बॉक्स आफिस पर अच्छा कमाल करेगी। फिल्म में वह 18 से 60 साल तक की उम्र का किरदार निभाएंगे। यह काफी दिलचस्प होगा। रिर्पोट के मुताबिक यह फिल्म 'Ode To My Father'का हिंदी रीमेक है।
भोपाल: रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में पांचवां वूमेन एक्सीलेंस अवॉर्ड
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के वूमेन डेवलपमेंट सेल द्वारा 5वां वूमेन एक्सिलेंस अवार्ड का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सुश्री अनुभा श्रीवास्तव (आईएएस), कमिश्नर, हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट विभाग, मध्य प्रदेश , विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ रूबी खान, डायरेक्टर, डायरेक्टोरेट आफ हेल्थ सर्विसेज, सुश्री रवीशा मर्चेंट, प्रिंसिपल डिजाइनर, ट्रीवेरा डिजाइंस, बट ब्रहम प्रकाश पेठिया कुलपति आरएनटीयू उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अदिति चतुर्वेदी वत्स, प्रो-चांसलर, आरएनटीयू एंड डायरेक्टर, आइसेक्ट ग्रुप आफ यूनिवर्सिटीज ने की।
इस अवसर पर सुश्री अनुभा श्रीवास्तव ने महिलाओं को अपनी बात रखने एवं निर्णय क्षमता को विकसित करने पर जोर दिया। महिलाओं को अपने व्यक्तिगत विकास की जिम्मेदारी लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर भी अपने विचार साझा किए। डॉ. अदिति चतुर्वेदी वत्स ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि हमारे जीवन में महिलाओं का एक अहं रोल होता है। चाहे वो रोल हमारी मां के रूप में हो या फिर बहन या पत्नी के रूप में। हमें हर रूप में महिला का साथ मिलता है। लेकिन ऐसा काफी कम होता है जब हम इन्हें इनके कार्य के लिए सम्मानित करते हैं। ऐसे में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हमें यह अवसर देता है कि हम अपने जीवन की महिलाओं को उनके कार्यों और उनके रोल के लिए सम्मानित करें। इसी तारतम्य में आरएनटीयू पांचवां वूमेन एक्सीलेंस अवॉर्ड से इन्हें सम्मानित कर रहा है।
डॉ रूबी खान ने महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी एवं अपने स्वास्थ्य का ध्यान कैसे रखें इसकी जानकारी दी। वहीं सुश्री रवीशा मर्चेंट ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त रहने एवं किसी भी परिस्थिति पर हार ना मानना एवं परिवार और काम में संतुलन बनाए रखने के विषय में विस्तृत जानकारी दी। डॉ ब्रम्ह प्रकाश पेठिया ने देश की बढ़ती जीडीपी में महिलाओं का अहम योगदान माना। उन्होंने बताया कि जल थल एवं हवाई सीमा में भी विशेष योगदान महिलाएं दे रही हैं।
कार्यक्रम में रायसेन और भोपाल जिले की शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को वूमेन एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा गया। साथ ही पूर्व में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता महिलाओं को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में डॉ संगीता जौहरी, प्रति-कुलपति, आरएनटीयू ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संयोजन एवं समन्वयन नर्सिंग एवं पैरामेडिकल विभाग की अधिष्ठाता एवं महिला विकास प्रकोष्ठ की अध्यक्ष डॉ मनीषा गुप्ता द्वारा किया गया। मंच का संचालन डॉ रुचि मिश्रा तिवारी ने किया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: सलमान ने पोस्टर शेयर कर बताया उनकी जिंदगी है कितनी रंगीन, देखें
दैनिक भास्कर हिंदी: बॉलीवुड के लिए खास होगा यह साल, रिलीज हो रही बड़े बजट की ये मल्टीस्टारर फिल्में
दैनिक भास्कर हिंदी: OMG! ये सारा का कैसा डिसीजन, पॉलिटिक्स की तरफ करना चाहती हैं रुख
दैनिक भास्कर हिंदी: सलमान ने शेयर की अपनी खूबसूरत तस्वीर, सोशल मीडिया पर हो रही वायरल
दैनिक भास्कर हिंदी: Happy Birthday Jitendra: 77 के हुए बॉलीवुड के जंपिंग जैक, ऐसे मिला था फिल्मों में पहला रोल